17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 साल के हो गए। उनके जन्मदिन को देशभर में बेहद खास अंदाज में मनाया गया। इस खास मौके को
मध्यप्रदेश के विदिशा में बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया। यहां मुस्लिम महिलाओं ने 73 दीप जलाकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया और उनके लिए दुआ की।
महक जनकल्याण समाज सेवा समिति की मुस्लिम बहनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुआ करते हुए कहा कि- अल्हाताला हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर बला से बचाएं।
कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम बहनों ने मंच से ही अपना रक्त निकलवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलामती और ताउम्र देश का नेतृत्व करने संबंधी खून से एक पत्र भी लिखा है। खून से लिखे पत्र को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने वाली दस गरीब बहनों को अपनी ओर से दस सिलाई मशीन एवं बधाई संदेश प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान 73 दीपक प्रज्जवलित करते हुए केक भी काटा गया।
वहीं, अपने जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी ने कई प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की शुरुआत की। दिल्ली के द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ देश को समर्पित किया। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। पीएम ने एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत रुकने वाला नहीं है।