Video Viral : धोनी चेन्नई छोड़कर रांची लौटे, निकल पड़े अपनी बाइक पर

New Delhi : पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra singh Dhoni एक बार फिर अपने गृहनगर रांची में बाइक पर निकल पड़े. उनका यहवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 38 साल के माही काबाइक प्रेमकिसी से छुपा नहीं हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वहअपने इस शौक को पूरा करने से नहीं चूकते.

दरअसल, कोरोना महामारी के वजह से आईपीएल के 15 अप्रैल तक टलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का तैयारी शिविर भीस्थगित कर दिया गया है. इसके बाद धोनी सोमवार को चेन्नई से रांची लौट आए. उन्होंने खुद को तरोताजा रखने के लिए सिर्फ बाइककी सवारी की, बल्कि बैडमिंटन कोर्ट पर भी अपने हाथ आजमाए.

 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हेलमेट लगाए धोनी को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. धोनी के प्रशंसक उन्हेंदेख हैरान रह जाते हैं और माही से सेल्फी की फरमाइश करते हैं. धोनी भी अपने फैंस को नाराज नहीं करते और वह सेल्फी के लिएतैयार हो जाते हैं.

आईपीएल के टलने से धोनी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का इंतजार और बढ़ गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप केसेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. आईपीएल में प्रदर्शन के बाद ही धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसीकी राह आसान हो सकती है.

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. पिछली बार उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. धोनी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं.

धोनी से आगे सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं. आईपीएल 2020 के आगाज को लेकरबीसीसीआई को निर्णय लेना है. धोनी के फैंस आईपीएल के 13वें सीजन के इंतजार में हैं और माही को बल्ला चलाते देखना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *