वर्दीवाला हीरो- एसएचओ गरीब बच्चे को ट्यूशन दे रहे जो बनना चाहता है IPS लेकिन पैसे नहीं हैं

New Delhi : आयेदिन अपने अनोखे कार्यों के लिये चर्चा में रहने वाली इंदौर पुलिस आज फिर अपने नेक काम के लिये चर्चा में है। दरअसल इंदौर पुलिस के पलासिया के SHO विनोद दीक्षित इन दिनों एक ऐसे गरीब लड़के को पढ़ाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं जो ट्यूशन फीस नहीं दे सकता। वे ड्यूटी के दौरान ही कुछ समय निकालकर इस लड़के को मैथ्स और अंग्रेजी सिखाते हैं। जिस लड़के को वे पढ़ाते हैं वो पुलिस में भर्ती होना चाहता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते पिछले 4 महीनों से स्कूल और ट्यूशन बंद हैं जिससे उसकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है।

एसएचओ विनोद दीक्षित बताते हैं- मैं गश्त के दौरान एक दिन इस लड़के से मिला था। उसने कहा कि वह भी एक पुलिसकर्मी बनना चाहता है लेकिन ट्यूशन नहीं ले सकता। इसलिए, मैंने उसे अंग्रेजी और मैथ्स पढ़ाना शुरू किया। दीक्षित लॉकडाउन के दौरान इस राज नाम के लड़के से मिले थे फिर उनका मिलना रोज होने लगा और दोनों में दोस्ती हो गई। दीक्षित बताते हैं कि राज पढ़ाई में काफी होशियार है।
उन्होंने बताया – वे पिछले एक महीने से वह राज को, अंग्रेजी और गणित पढ़ा रहे है क्योंकि लड़का गरीब परिवार से है। उन्होंने कहा- यह लड़का बहुत गरीब पृष्ठभूमि का है और इस समय सभी ट्यूशन भी बंद हैं। उसके पिता जी एक टिफिन सेंटर चलाते हैं और उसके दादा सड़क के किनारे एक विक्रेता हैं।
अपने नये शिक्षक के बारे में बात करते हुये राज ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरे चाचा जी द्वारा पढ़ाया जा रहा है। हर दिन मैं उनसे ट्यूशन लेता हूं। मैं हर दिन अपना होमवर्क करता हूं। मैं एक पुलिसकर्मी बनने की इच्छा रखता हूं, इसलिए मैं पढ़ाई कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *