43 एकड़ में सब्जी-फल, डेयरी भी- धौनी हमेशा नायक रहे, अब किसान बन सादगी की प्रेरणा दे रहे हैं

New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम को 20ट्वेंटी और वन-डे वर्ल्ड कप दिलाने वाले अपने माही यानी महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों टमाटर, गोभी, पपीता और अमरूद उपजा रहे हैं। धौनी ऑर्गेनिग फार्मिग में व्यस्त हैं। झारखंड के रांची के ब्राम्बे में 43 एकड़ की जमीन में उन्होंने एक बेहद अनुभवी और दक्ष टीम के साथ इस पर काम शुरू किया है। वे अपने इस फार्महाउस में पपीता, फूलगोभी, बंदगोभी, खीरा, स्वीट कॉर्न, तरबूज, धान और अमरूद भी उगा रहे हैं।

महेंद्र सिंह धौनी ने साहिवाल नस्ल की 70 गायें ली हैं और अपनी डेयरी शुरू की है। इनकी संख्या 150 करने की योजना है। दो तालाब भी बनाये गये हैं जहां मछलियां पाली जा रही हैं। मुर्गी और बत्तख के लिये शेड भी बनाये गये हैं। इस खेती के लिये हाल ही में महेंद्र सिंह धौनी ने ट्रैक्टर भी खरीदी थी और उनके ट्रैक्टर वाली तस्वीर को आनंद महिंद्रा ने भी रिट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी क्योंकि धौनी ने महिंद्रा की ट्रैक्टर खरीदी थी।
माही के टीम के सदस्यों ने बताया- माही सर के साथ काम करके मजा आता है। उनकी ऊर्जा हमलोगों को भी थकने नहीं देती। उनका मकसद जैविक उत्पाद को आम लोगों तक पहुंचाना है ताकि रासायनिक उत्पादों से होने वाली हानि से लोग बच सकें। अभी उनकी योजना जैविक उत्पाद को रांची व उसके आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचाना है जिसे आगे दूसरे राज्यों तक बढ़ाया जायेगा।
धौनी ने अपने उत्पादकों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिये रांची में काउंटर बनाये हैं। पंडरा, अरगोड़ा, चुटिया, रातू रोड, मोरहाबादी व धुर्वा में ये काउंटर हैं जो लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होने के बाद शुरू किये जायेंगे। वहीं दूध को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये बैटरी रिक्शा की व्यवस्था की गई है जो शहर के विभिन्न हिस्सों में दूध पहुंचायेंगे।

माही ने भूखंड की चारों तरफ से ऊंची चारदीवारी करा दी है। सीसीटीवी लगा हुआ है। हमेशा आधा दर्जन गार्ड यहां तैनात रहते हैं ताकि प्राइवेसी में कोई दखल न हो, साथ ही सुरक्षा में कोई सेंध न लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *