image source- Tweeted by Railway Minister Ashwini Vaishnav

भगवा रंग में रंगी दिखी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- हरा रंग किधर गया

New Delhi: सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की तस्वीर जमकर शेयर की जा रही हैं।  शेयर की गई तस्वीरों में ऑरेंज और ग्रे रंग की वन्दे भारत एक्स्प्रेस दिखाई दे रही है। अब तक वन्दे भारत ट्रेनों का रंग सफ़ेद और नीला था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने वन्दे भारत ट्रेन के नए लुक की तस्वीरें शेयर की है।

अधिकारियों ने कहा कि- वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का रंग ट्रायल बेसिस पर बदला जा रहा है। अभी वन्दे भारत एक्स्प्रेस के 25 रेक ऑपरेशन्ल हैं और 2 रेक्स को रिज़र्व रखा गया है। ट्रॉयल के लिए 28वें ट्रेन का रंग बदला गया है।

रेल मंत्री वैष्णव ने ICF में वन्दे भारत ट्रेन का जायज़ा लिया। ट्रेन का जायज़ा लेने के बाद रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन का रंग ‘तिरंगे से प्रेरित है। ये मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट है, यानि इंडिया में इसे डिज़ाइन किया गया है, हमारे इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस के द्वारा।

रेलवे बोर्ड ने ही वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का रंग बदलने का निर्णय लिया है। एक ऐसे कलर कॉम्बीनेशन की तलाश थी जो ट्रेन के एस्थेटीक अपील को बढ़ाए और साथ ही जिसे मेंटेन करना भी सहज हो।

बता दें कि अश्विनी वैष्णव चेन्नई की इंटीग्रल कोच फ़ैक्ट्री (ICF) में 28वीं वन्दे भारत ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रेल मंत्रालय और रेल मंत्री ने नई वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की तस्वीरें शेयर की। इसके पहले के 27 वन्दे भारत ट्रेनों का रंग सफ़ेद और नीला था। ये रंग वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की पहचान बन चुके थे। इस महीने के आखिर तक 28वीं वन्दे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *