New Delhi : एयर इंडिया ने अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिये टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। वंदे भारत मिशन के तहत भारत से इन देशों के लिए 8 से 14 मई तक उड़ानें संचालित की जायेंगी। एयर इंडिया ने कहा – वे लोग टिकट बुक कर सकते हैं जो इन देशों में जाने की शर्तों को पूरा करते हैं। एयर इंडिया के विशेष विमानों में वही यात्री टिकट बुकिंग करा सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से पहले भारत आये थे और बाद में यहीं फंस गये। एक मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के आधार पर एयर इंडिया ने ये सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।
Air India to operate non-scheduled commercial flights from US to various cities in India from 9 to 15 May, in first phase. Cost of travel from designated airport in USA to the designated airport in India will be borne by passengers: Embassy of India in Washington DC,USA. #COVID19
— ANI (@ANI) May 7, 2020
एयर इंडिया द्वारा पहले चरण में नौ से 15 मई तक अमेरिका के विभिन्न शहरों से भारत के लिए गैर-अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों को संचालित किया जाएगा। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत की यात्रा की लागत यात्रियों द्वारा वहन की जाएगी। वंदे भारत मिशन के तहत, एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 12 देशों में 64 उड़ान का संचालन करेगी। विमान खाली न जाये इसीलिए भारत से उन देशों के यात्री ले जाये जायेंगे। एयरलाइन केवल उन देशों के लिए टिकट बुक कर रही है जो वर्तमान में यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं।
कुल 64 उड़ानों में से 12 उड़ानें खाड़ी देशों के लिए भी आरक्षित हैं, लेकिन ये देश बाहर से किसी भी यात्री को आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इन उड़ानों का मकसद विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लौटने के क्रम में थोड़ी राहत देना है। केंद्र सरकार ने सात मई से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अभियान चलाने का एलान किया है। जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के दौरान बड़े पैमाने पर इन विशेष उड़ानों के जरिए विदेशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा।