New Delhi : ऐसे समय में जब पूरे देश में रोजगार पर आफत है। लोग सोच रहे हैं कि पैसा कहां से कमाया जाये। परिवार का पेट कैसे पाला जाये। ऐसे विषम परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने रिकार्ड को बना दिया है। ऐसा रिकार्ड जो आश्चर्य में डाल देता है। यूपी पुलिस ने वाहनों से चालान के जरिये 49 करोड़ रुपये का राजस्व संकलन कर लिया। यह रिकार्ड इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि यह कोरोनाकाल में तब बना जब ज्यादातर समय लॉकडाउन था और पूरी रात कर्फ्यू।
कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही में अब तक 2648237 वाहनों का चालान किया गया और 64043 वाहनों को सीज किया गया। अब तक 48,84,39,832 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है :मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/OYLqOxSqie
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2020
Current situation of VARANASI where traffic rules are at top and police is taking chalan of huge amount of 500 rs and above and beside they are riding vehicle without helmet
Keep it up – @dmvaranasi2016 @varanasipolice @varanasitraffic pic.twitter.com/97TjfV9mW3— Abhishek kumar (@singhabhishek34) July 20, 2020
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हेडक्वार्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी से रोकथाम के दिशानिर्देश को प्रभावी बनाने के लिये अब तक 26 लाख 48 हजार और 237 गाड़ियों का नियम तोड़ने के लिये चालान काटा गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने 64 हजार 43 वाहनों को जब्त कर लिया गया। इन सारे मामलों में पुलिस ने करीब 48 करोड़ 84 लाख 39 हजार रुपये का जुर्माना लोगों से वसूला।
इस वसूली में हर तरह की गाड़ी शामिल है। बाइक से लेकर कार तक। इन गाड़ियों से प्रदेश के कोने-कोने में जुर्माने की वसूली की गई। कोई भी शहर अछूता नहीं रहा। लेकिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद, आगरा जैसे शहरों में व्यापक पैमाने पर जुर्माने की वसूली की जा चुकी है।
At 4 Murti Chauraha there are many police officers.Meny vehicles are coming from Noida side but police officers stopping other district vehicles and fine chalan and said after 9PM nobody allowed on road.@dmgbnagar @Uppolice @myogiadityanath @rajnathsingh @aajtak @HMOIndia @ pic.twitter.com/oM2jbl8Gjd
— Sumit Raj (@SumitRa55208548) June 22, 2020
जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया था वहीं पुलिस ने गाड़ियों से जुर्माने की वसूली को एक नया व्यवसाय ही बना लिया। तभी तो दो तीन महीने में ही 49 करोड़ रुपये की वसूली कर ली गई। ऐसे समय में जब लोगों की कमाई और नौकरी पर आफत है समझा जा सकता है कि जुर्माने की यह चोट कैसी पड़ी होगी।