अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा- चीन में WHO की जांच सच पर पर्दा डालने की कोशिश

New Delhi : दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 6 हजार 960 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 79 लाख 56 हजार 981 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 84 हजार 102 की जान गई है। इधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा – चीन में कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जांच सच पर पर्दा डालने जैसा है। वहीं, स्पेन के वैज्ञानिकों ने बताया – मुंह में छाले होना या त्वचा पर चकत्ते पड़ना भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का लक्षण हो सकता है।

इधर देश में 24 घंटे में संक्रमण के 32,607 नये मामलों की पुष्टि हुई है। यह हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। वहीं, मंगलवार को 29 हजार 917 मरीज और सोमवार को 28 हजार 178 केस सामने आये थे। महाराष्ट्र में बुधवार को 7975 नये मरीज मिले। देश में संक्रमण के कुल मामले 9 लाख 70 हजार 179 हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *