New Delhi : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है – अमेरिका चीनी सेना की क्षमताओं को देखते हुये भारत समेत दुनिया में अपने सहयोगी देशों को साथ ले सकता है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में पोम्पियो ने कहा- चीन की सेना ने जो तरक्की हासिल की है, उसको सच माना जा सकता है। शी जिनपिंग सैन्य ताकत बढ़ाना चाहते हैं। चीन लंबे समय से भारत के लिये खतरा पैदा कर रहा है। उससे निपटने के लिए कई देशों का साथ ले सकते हैं।
पोम्पियो के मुताबिक- अमेरिकी रक्षा विभाग चीनी सेना से होने वाले खतरे को समझने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है। मुझे भरोसा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में हमारी सेना, रक्षा विभाग और सैन्य संस्थान इतने मजबूत हैं कि अमेरिकी लोगों की हिफाजत हमेशा कर सकेंगे।
This is a Chinese Communist Party that has come to view itself as intent upon the destruction of Western ideas, Western democracies, and Western values. It puts Americans at risk, whether it’s stealing American intellectual property or destroying jobs here in the U.S. pic.twitter.com/89JlUuARro
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) May 31, 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- हम भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान और ब्राजील समेत दुनिया के अपने सभी साथी देशों के अच्छे साझेदार हो सकते हैं। इससे यह भी तय हो जाएगा कि पश्चिमी देशों में आजादी का जो अमेरिकी मॉडल है वो इन देशों में भी हो। भारत-चीन सीमा विवाद पर पोम्पियो ने कहा- यह मार्च से ही चल रहा है। चीन की कम्युनिस्ट अपने फायदे के लिए ऐसा कर रही है। चीन लंबे समय से भारत के लिए यह खतरे पैदा कर रहा है।
पोम्पियो ने कहा- अमेरिका में पहली बार ऐसी सरकार है जो चीन को जवाब देने के लिए तैयार है। जिसने कहा है कि चीन की हरकतें सहन नहीं की जा सकतीं। इस सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जो जरूरी थे। इससे यह भी पता चलता है कि हमारी सरकार चीन से अमेरिकी लोगों को बचाने के लिए कितनी गंभीर है।
The Chinese Communist Party’s military advances are real. Our @DeptofDefense is doing everything it can to make sure it understands this threat. President @realDonaldTrump will always keep us in a position where we can protect the American people. pic.twitter.com/NPnLWAwm2b
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) May 31, 2020
अमेरिकी संसद में चीन के खिलाफ 60 बिल लंबित होने के बारे में उन्होंने कहा- मैं नहीं जानता कि इनमें से कौन से बिल राष्ट्रपति तक पहुंचेंगे। पिछले सप्ताह चीन के उईगर मुसलमानों से जुड़ा बिल लाया गया था। मैं सांसदों से अपील करूंगा कि वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने और अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने में प्रशासन की मदद करें।