New Delhi : अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने Corona Virus के इलाज के लिए मलेरियारोधी दवा क्लोरोक्वीन को मंजूरी दे दी है।
Trump ने संवाददाताओं से कहा – हम उस दवा को लगभग तुरंत उपलब्ध कराने में सक्षम होने जा रहे हैं और यह एफडीए (खाद्य औरऔषधि प्रशासन) बहुत अच्छे तरीक़े से करने के लिये तैयार है।
ट्रंप ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिये मलेरिया रोधी दवा अनुमोदन प्रक्रिया से गुजरचुकी है। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहस्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दवा का स्टॉक है और सभी को प्रीस्क्रिप्शन पर मिल जायेगी।
इधर कोरोना से लड़ने के लिये भारत में जनता कर्फ़्यू लगेगा। कल रात PM Narendra Modi ने राष्ट्र को संबोधित किया। लोगों सेअपील की कि आप मुझे अपना कुछ हफ़्तों का बहुमूल्य समय दे दीजिये। अभी तक साइंस इसका इलाज और टीका नहीं खोज सकाहै। इसलिये कोरोना संकट से निपटने में नागरिकों की मुख्य भूमिका है।
पूरे विश्व में कोरोना को लेकर हंगामा है। ऐसे में यह सोचना कि भारत में कुछ नहीं होगा, यह सोच ग़लत है। इससे लड़ने के लिये संकल्पऔर संयम बेहद जरूरी है। सोशल डिस्ट्नशिंग आवश्यक और कारगर भी, घर से मत निकलिये
PM Modi ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ़्यू लगाने की अपील की। सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक घरों से न निकलें। सभीसंस्थानों, NGO, समाजसेवियों से मदद की अपील की।