हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षाका रिजल्ट जारी किया था। इसमें बेटियों ने बाजी मारी थी। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहला स्थान पाया है। पूरे देश में टॉप करने वाली इशिता को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 1094 नंबर मिले।
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में पास हुए उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं। इसके बाद से UPSC में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाली इशिता किशोर की मार्कशीट वायरल हो रही है।
#WATCH | "With the New Education Policy, India is taking a step forward. I hope in India in 2047, the basic facilities are available to the last mile, everyone should have that minimum standard of living especially women," says UPSC Civil Services Exam topper, Ishita Kishore pic.twitter.com/IB8x2Q5TkK
— ANI (@ANI) May 27, 2023
ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाली इशिता किशोर हैं पटना सिटी की, लेकिन इशिता नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। UPSC ने अब यूपीएससी CSE मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दौर में उनके प्राप्त अंक जारी किए हैं। जिसमें इशिता किशोर की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Indian Air Force Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari today felicitated the UPSC Civil Services Exam topper, Ishita Kishore. She is the daughter of an IAF veteran & an alumna of Air Force Bal Bharati School. pic.twitter.com/9WvRU9jh8C
— ANI (@ANI) May 26, 2023
लोग जानना चाह रहे है कि UPSC में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाली इशिता किशोर के मार्क्स कितने हैं। बता दें, UPSC टॉपर इशिता किशोर ने CSE मुख्य लिखित परीक्षा में 901 अंक और साक्षात्कार में 193 अंक हासिल किए हैं। उनका कुल अंक 1094 है। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 54.02% अंक प्राप्त की हैं।
इससे पहले जिस दिन इशिता किशोर का रिजल्ट आया था, उस वक्त पूरे देश में खुशियां दौड़ रही थी। लेकिन कुछ लोग गूगल पर उनकी जाति सर्च कर रहे थे। गूगल पर लिख रहे थे, कौन जात हो? वहीं कुछ लोग फेसबुक पर लिख रहे थे, “कायस्थ समाज के लिए गौरव का पल है, क्योंकि UPSC परीक्षा में कायस्थ की बेटी इशिता किशोर ने ऑल इंडिया रैंक 1 लाया है।”