New Delhi : Gujrat में Kachha डिस्ट्रिक्ट की Kukama Panchayat (कुकमा पंचायत) मेधावी बेटियों के नाम पर गली और सड़कोंका नाम रख रही है। पंचायत डेढ़ साल में 16 बेटियों को यह अनोखा सम्मान दे चुकी है। कुकमा पंचायत भुज तहसील के तहत आती है।
जब सरकार को इसकी जानकारी हुई तो सरकार ने इसको मॉडल मानते हुए अलग इलाक़ों में भी प्रभावी करने का आदेश दिया है। यहपहल कच्छ जिला महिला और बाल विकास अधिकारी के परिपत्र के चलते अब सुर्खियों में आई है। बाल विकास अधिकारी ने इसपरिपत्र में गलियों–सड़कों के नाम मेधावी बेटियों के नाम पर रखने की सिफारिश की है।
कुकमा पंचायत की सरपंच कंकूबेन वणकर ने सितंबर 2018 में ही यह कार्य शुरू कर दिया था। अब तक 16 मेधावी बेटियों के नाम परसड़कों का नाम रखा जा चुका है। इसके लिए पंचायत की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित किया था। इस पहल की आसपास के इलाकोंमें चर्चा हो रही है, जिसे सुन कर पांच जिलों से सरपंच कुकमा गांव को देखने पहुंचे और पूरी जानकारी ली। इस स्कीम को और भीजगहों पर प्रभावी करने के प्रयास हो रहे हैं।
इन बेटियों के नाम पर नामकरण
हेमानी मार्ग, शिवानी मार्ग, सोनाली मार्ग, रूचिता मार्ग, भूमि मार्ग, अश्विनी मार्ग गुलजार मार्ग, उर्वी मार्ग, शिल्पा मार्ग, कोमल मार्ग, जियामार्ग, पलक मार्ग, कृपा मार्ग, खुशी मार्ग, हेन्शी मार्ग और पूजा मार्ग।