केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का दावा- 15 जून को चीनी तंबू में लगी थी रहस्यमय आग, तब भड़के थे जवान

New Delhi : भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की वजह चीनी तंबू में लगी रहस्यमय आग थी। एक समाचार चैनल से बात करते हुये केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने ऐसा दावा किया है। वीके सिंह का कहना है कि अचानक लगी आग से भारतीय सैनिक भड़क उठे थे। उनके मुताबिक यह कह पाना मुश्किल है कि चीनी सैनिकों ने तंबू में क्या रखा हुआ था।

वीके सिंह ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- उनके तंबू में क्या था यह सबके लिये आश्चर्य का विषय है, लेकिन कुछ ऐसा था जिसने जवानों को भड़का दिया। हालांकि, वीके सिंह का यह दावा अबतक सामने आ रही बात से थोड़ा अलग है। अबतक कहा जा रहा था कि चीनी सैनिकों के पीछे न हटने की बात पर भारतीय सैनिकों ने तंबू उखाड़कर फेंका था।
अब वीके सिंह ने कहा – 15 जून की रात जब कमांडिंग ऑफिसर संतोष बाबू पेट्रोल पॉइंट 14 पहुंचे तो पाया कि चीन ने वहां से तंबू नहीं हटाया था। वह तंबू यह देखने के लिये लगाया गया था कि भारतीय सेना पीछे गई या नहीं। फिर जब बातचीत में दोनों के पीछे जाने की बात हुई तो संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों से उसे हटाने को कहा। वीके सिंह से मुताबिक, PLA जवान तंबू हटा रहे थे कि अचानक ही उसमें आग लग गई। अबतक साफ नहीं है कि चीनियों ने तंबू में क्या रखा हुआ था। वीके सिंह कहते हैं – इसके बाद ही सैनिकों के बीच पहले बहस हुई और फिर बड़ी घटना में तब्दील हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *