New Delhi: चुनावी मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में एक दूसरे को जनता के सामने नीचा और अपनी पार्टी को ऊंचा दिखाने की कवायद भी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस भी जमकर बीजेपी पर वार कर रही हैं। इस समय कांग्रेस के पास राफेल का मुद्दा ऐसा हैं, जिसका इस्तेमाल कर वह लगातार बीजेपी के कई नेताओं का टारगेट कर रही हैं। अभी तक राफेल को लेकर कई बयानबाजी सामने आई, कई वार के पलटवार सामने आए, कई नेताओं पर आरोप तो कई नेताओं की सफाईयां भी देखने को मिली। लेकिन राहुल हैं कि राफेल को चुनावी मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
राहुल के वार का पलटवार करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल आगे आए और राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रेस कॉफ्रेंस में पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को एक नया नाम भी दिया। दरअसल, पीयूष ने राहुल गांधी को ‘सीरियल लायर’ के नाम से पुकारा। पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष झूठ बोलना बंद करे।
We have off late been experiencing the activities of a serial liar. Only an issue-less man can repeat a lie again and again. Even if a lie is repeated 100 times, it can never substitute the truth: Piyush Goyal #RafaleDeal pic.twitter.com/nj6zihVUUU
— ANI (@ANI) October 12, 2018
गोयल ने कहा कि राहुल एक झूठ को हजार बार बोल रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता हैं कि वह जितनी बार बोलेंगे लोग उनके झूठ पर उतना ही विश्वास करेंगे, लेकिन राहुल जी, झूठ तो झूठ होता हैं। एक झूठ को हजार बार बोलने पर वह सच नहीं बन जाता हैं। पीयूष गोयल ने आगे कहा कि मुझे लगता हैं कि कांग्रेस पार्टी को कोई मुद्दा ही नहीं हैं, वह मुद्दा विहीन पार्टी हैं। संसद में राहुल गांधी ने एक और झूठ बोला था।
पीयूष ने बताया कि उन्होंने संसद में कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी, लेकिन राहुल शायद से भूल गए कि राफेल का समझौता उनकी सरकार द्ववारा साल 2008 में किया गया था। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने राफेल डील को भ्रष्ट्राचार करार दिया। उन्होंने कहा कि 36 जेट्स के लिए 59000 करोड़ रुपये की डील की गई थी। जो एक भष्ट्राचार का मुद्दा हैं।
The post राफेल पर राहुल के वार पर पीयूष गोयल का पलटवार, झूठ को दोहराने से वह सच नहीं बन जाता appeared first on Live States.
Latest posts by quaint_media (see all)
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश-हिंदू लड़की की मुसलमान लड़के से शादी वैध नहीं - January 26, 2019
- मेडिकल स्टोर पर गई लड़की… बोली-एक कंडोम देना-मेरे बॉयफ्रेंड को तो खरीदने में शर्म आती है - January 26, 2019
- वो रोज ग्राहक बनकर आता था और फिर मुझे उससे प्यार हो गया..पढिए एक से’क्स वर्कर की प्रेम कहानी - January 26, 2019