कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने के लिए मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तरा कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने एक फेसबुक लाइव के माध्यम से कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द प्रयोग किये। गिरफ्तार किये गए लोगों का नाम सिद्दारजु और जौमारजु है।
जुमराजु और सिद्दारजु पर आरोप है कि दोनों ने मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल की। हाई ग्राउंड पुलिस ने लोकेश नाम के एक शख्स के कम्प्लेन पर इन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस फेसबुक लाइव के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है उसे 23 मई को लाइव किया गया था। कर्नाटक के रामनगर जिले के इन दोनों ने मामला बढ़ने के बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।
Bengaluru: High Grounds police have arrested 2 men identified as Siddaraju&Jaumaraju based on a complaint that claimed that they abused Karnataka CM HD Kumaraswamy,former PM HD Devegowda & Nikhil Kumaraswamy (CM's son) during a Facebook live on May 23. Video has been deleted now.
— ANI (@ANI) June 11, 2019
बता दें कि पिछले दिनों ही उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित टिपण्णी करने के लिए 3 पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया था। इस पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जल्द से जल्द गिरफ्तार लोगों को रिहा करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गाँधी ने बयान दिया था कि अगर वे ऐसी टिप्पणियों के लिए पत्रकारों को गिरफ्तार कराने लगे तो कई संस्थाओं में पत्रकारों की कमी हो जायेगी।