image source- Social media

ड्राइवर पिता के 21 साल के बेटे ने सिर्फ 4 दिन में पूरी किताब लिखकर बनाया World Record

New Delhi: विकी एक साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं। वह झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। उन्होंने मात्र 4 दिन में अपनी किताब द टॉपर हु नेवर वेंट टू कॉलेज को पूरा कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज कराया है। 21 साल की छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर उन्होंने अपने ट्रक ड्राइवर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

उनके पिता भरतराम सीसीएल में डंपर ऑपरेटर के तौर काम करते हैं। विकी ने बताया कि वह भविष्य में एक अच्छा लेखक बनना चाहते हैं। अपना खुद का विद्यालय का संचालन कर बच्चे को स्किल्स के माध्यम से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर ट्रेनिंग देना चाहते हैं। जिससे बच्चे स्कूल में ही अच्छे से पूरी तरह ट्रेंड हो सकें और स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्हें संघर्ष ना करना पड़े।

विकी ने 77 पन्नों और 35 चैप्टर वाली इस किताब को लिखकर दुनिया के सबसे तेज किताब लिखने वाले युवक का खिताब हासिल किया है। इससे पहले विकी अपनी किताब टॉपर हु नेवर वेंट टू स्कूल के लिए पुरस्कृत किए जा चुके हैं। भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो से शुरुआती पढ़ाई करने वाले विकी ने साल 2020 में आईएस ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल से डिप्लोमा पूरा किया। इसी दौरान कॉलेज में विकी ने रॉबिन शर्मा की एक किताब पढ़ी जिसके बाद उन्होंने लेखक बनने का फैसला कर लिया।

विकी की दोनों किताब अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। जहां पाठक इसे 225 रुपए में खरीद कर अपने घर पर पढ़ सकते हैं। विकी ने जोश टॉक्स जैसे शो में जाकर अपने अनुभव और अपनी कहानी के बारे में बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *