अमेरिका से लौटे TRS विधायक सेल्फ़ आइसोलेशन में घूमने लगे ट्रेन से, मीटिंग करने लगे

New Delhi : Corona Virus के खतरे के बीच घर में Self  Isolation की बात नहीं मानने पर तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के एकविधायक को आसिफाबाद के जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. विधायक इस हफ्ते अमेरिका से वापस आए, जिसके चलते उन्हेंखुद को घर में Quarantine करके रहने के लिए कहा गया था. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक Koneru karappa को इसदौरान ट्रेन में सफर करते, सामाजिक कार्यक्रम और राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेते हुए देखा गया. विदेश से आने वालों को 14 दिन केलिए घर में आइसोलेट होकर रहने का निर्देश दिया गया है.

सिरपुरकघजनगर के विधायक कोन्नपा और उनकी पत्नी मंगलवार को अमेरिका से वापस आए हैं. वापस लौटने के बाद उन्होंने एकघोषणा पत्र में हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने खुद को घर के भीतर रखने के लिए कहा था. हालांकि, अगले ही दिन वह तेलंगाना एक्सप्रेसमें सफर करते हुए देखे गए. TRS विधायक की ओर से ऐसे समय में यात्रा की जा रही है जब लोगों को कोरोना वायरस के मद्देनजर घरसे बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

अमेरिका से वापस आने के बाद क्वारंटाइन में रहने में बावजूद ट्रेन में यात्रा करने, सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने और राजनीतिकबैठकें करने के लिए विधायक को नोटिस जारी किया गया है. विदेश से लौटने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहने केलिए कहा गया है.

पीएम मोदी कीजनता कर्फ्यूकी अपील के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने देश में शनिवार मध्यरात्रि सेरविवार रात 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से किसी भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही जो ट्रेनें पहलेसे चल रही हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *