चित्रकूट के घाट तक : 15000 करोड़ में बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे

New Delhi : PM Narendra Modi शनिवार को प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गोंको उपकरण बांटेंगे। सरकार का दावा है कि उपकरण वितरण के दौरान 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे। PM Modi चित्रकूट में 297 किमी लंबेबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे।

शनिवार को प्रयागराज को एक साल के भीतर 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव मिलेगा। इससे पहले तीन विश्व रिकार्ड पिछले वर्ष कुंभमेले के दौरान बन चुके हैं। कुंभ मेले के दौरान सर्वाधिक शटल बसों का संचालन, स्वच्छता और वॉल पेंटिंग का विश्व रिकॉर्ड बना था।उसके बाद पौधा वितरण और डीपीएस स्कूल में एक साथ प्रैक्टिकल देने का कीर्तिमान बना था।

प्रयागराज में पीएम का कार्यक्रम परेड ग्राउंड में है। अलगअलग जगहों से 1500 से अधिक बसों से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को लायागया है। उपकरण मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी एलिम्को को मिली है। परंपरागत उपकरणों के अलावा एलिम्को इस बार 19 प्रकार केअतिरिक्त उपकरण भी वितरित कर रहा है। व्हीलचेयर में कमोड, स्टिक में सीट, फुटकेयर किट शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल को पॉलिथीनमुक्त जोन घोषित किया गया है।

मोदी आज चित्रकूट में गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेस वे चार लेन का होगा, जिसका विस्तार छहलेन तक किया जा सकता है। एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, उरई और इटावा जिले से होकर गुजरते हुए आगराएक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। 6 पैकेज में बनने वाले एक्सप्रेस वे की लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए आएगी। तीन साल में ये बनकर तैयारहोगा। इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर भी विकसित होगा। डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा ने जमीन भी अधिग्रहीत कर ली है। इस परचार रेल पुल, 15 बड़े पुल, 268 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर और 214 अंडरपास बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *