संजय दत्त को लंग कैंसर, स्टेज-4 में, अमेरिका जायेंगे इलाज कराने, मां नर्गिस को भी हुआ था कैंसर

New Delhi : बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित हैं। उनका कैंसर स्टेज चार में है। अब संजय दत्त इलाज के लिये अमेरिका जायेंगे। सोमवार 10 जुलाई को संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुये थे। उनका ऑक्सीजन लेवल घट गया था और सीने में तकलीफ थी। उनको एक दिन रखने के बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी दौरान जब टेस्ट हुये तो उनमें लंग कैंसर के स्टेज चार का पता चला। मंगलवार 11 अगस्त को देर रात कई लोगों ने उनको कैंसर होने की जानकारी ट‍्विटर पर साझा की।

जबकि 11 अगस्त की सुबह संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिये कुछ समय के लिये काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा – मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगायेंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिये मैं जल्द वापस आऊंगा। संजय दत्त की मां नरगिस भी कैंसर की शिकार हुईं थीं।
जब संजय दत्त को अस्पताल लाया गया था तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल काफी कम था। लेकिन जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उनकी कैंसर संबंधित जांच की गई। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संजय दत्त के डॉक्टर जलील पारकर ने इसपर कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। जर्नलिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर संजय दत्त के लंग कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। नाहटा ने कहा- संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
वहीं, अध्ययन सुमन ने ट्वीट कर लिखा- संजय सर, लंग कैंसर से पीड़ित पाये गये हैं। सर, जल्दी ठीक होकर वापस आइये। यह साल हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है?

संजय दत्त ‘KGF: चैप्टर 2’ और सड़क-2 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के पोस्टर रिलीज किये गये थे। केजीएफ में संजय दत्त अधीरा के किरदार में नजर आयेंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *