जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ किया, 4G सेवाएँ एकाएक चालू

New Delhi : Jammu के मुख्य Business Hub के ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकरभारत माता चौककर दिया गया है।भाजपा के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (JMC) की आम सभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद ऐसा किया गया।

चौक का नाम बदलने के फैसले को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आयी, जिनमें से अधिकांश लोगों ने फैसले का स्वागत किया, लेकिनJMC से नाम बदलने के बजाय विकास और स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और JMC की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, ”मैंने करीब चार महीने पहले आमसभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग परसिटी चौक का नाम बदलकरभारत माता चौक रखने की मांग की गई थी।उन्होंने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया।

इधर जम्मू में रविवार को आधी रात के बाद अचानक से 4जी मोबाइल सेवा शुरू हो गई। हालांकि, सरकार की ओर से इसकाआधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों ने तमाम सोशल साइट्स का इस्तेमाल किया। आधी रात के बाद लोगों ने एकदूसरे को फोन कर इसकी जानकारी भी दी। यह कौतूहल का विषय बना रहा।

गृह विभाग की ओर से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा का 4 मार्च तक विस्तार किया गया है। वीपीएन के इस्तेमाल पर सख्त निगरानी रहेगी।गृह विभाग के सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि प्रतिबंध चार मार्च तक जारी रहेंगे।

इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि केवल 1674 व्हाइट सूची वाली वेबसाइटों तक ही पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए कि किसीऐसे सोशल मीडिया एप्लीकेशंस तक जो पी2पी संपर्क और वीपीएन एप्लीकेशंस तक पहुंच देता हो। डेटा सेवाएं पोस्ट पेड मोबाइलोंऔर उन प्रीपेड सिम कार्डों पर उपलब्ध रहेंगी, जिनके धारकों का प्रमाणन कार्य पोस्ट पेड कनेक्शनों के लिए लागू नियमों के अनुरूप हुआहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *