सोने का दिल- कौन तुझे यूं प्यार करेगा गानेवाली पलक करा चुकी हैं 2200 बच्चों के दिल का ऑपरेशन

New Delhi : ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’, ‘चाहूं मैं या न’, ‘कभी यादों में आओ कभी बातों में आओ’ ‘काबिल’ जैसे गीतों को अपनी खूबसूरत आवाज देने वाली पलक मुच्छल के पास एक खूबसूरत दिल भी है। आम लोग भले ही उन्हें एक सिंगर के रूप में जानते हों लेकिन बॉलीवुड में जब भी उनका नाम आता है तो उनके समाजिक कार्यों को भी साथ-साथ याद किया जाता है। पलक पूरे बॉलीवुड में किसी भी एस्ट्रेस या सिंगर के मुकाबले सबसे ज्यादा चैरिटी में पैसा लगाने वाली सिंगर हैं।

उनके प्रयासों की वजह से आज 2 हजार से ज्यादा गरीब बच्चों को नईं जिंदगी मिली है। आज उन्हीं की वजह से इन बच्चों का दिल धड़क रहा है। वो अब तक 2100  से ज्यादा गरीब बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी करा चुकी हैं। बीते दिनों जब देश में लॉकडाउन लगा तब भी उन्होंने गरीब परिवारों की मदद की।
मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वालीं पलक मुच्छल की बचपन से ही समाजिक कामों में रुचि थी। 1999 में जब करगिल गुद्ध चल रहा था तब वो सिर्फ 8 साल की थीं। उन्होंने शहीद परिवारों और देश के लिए चंदा इकठ्टा करने के लिए अपनी कोमल आवाज में कई दिनों तक गली नुक्कड़ में गाना गाया था। उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से अपना करियर बनाया तो दूसरों की जिंदगी भी खूबसूरत बनाई। 10 साल की उम्र से ही उन्होंने गा- गा कर ऐसे बच्चों की मदद की जो गंभीर बिमारी से ग्रसित थे।

पलक ने अपने भाई पलास मुच्छल के साथ मिल कर स्टेज शो करती थी। इसका नाम उन्होंने दिल से दिल तक रखा था। इस शो से जितना भी पैसा आता वो गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी कराने में लगा देती।
सन 2001 में जब गुजरात में भंयकर भकंप आया और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए तो पलक ने सिर्फ 10 साल की उम्र में गुजरात के भुकंप पीडितों की सहायता के लिए 10 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया। गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन कराने के लिए पलक ने 15 साल की उम्र तक पलक मुच्छल हार्ट फाऊंडेशन की स्थापना की। इस फाउंडेशन के जरिए उन्होने मई 2013 तक ढाई करोड रुपयो का चंदा इकट्ठा कर 572 बच्चो की जान बचाई। पलक के इस समाज सेवा में योगदान के लिये उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

उनके इस नेक काम के लिए पूरा बॉलीवुड उनकी तारीफ करता है। एक टीवी शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनका परिचय पूरे भारत से कराया था। जिसमें उन परिवारों को बुलाया गया था जिनके बच्चों का जीवन पलक ने संवारा था। तब एक पिता ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा था कि हमारे लिए भगवान से पहले उनका नाम लिया जाता है। पूरा बॉलीवुड आज उनसे प्रेरित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *