डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपने ट्वीट से चौंका दिया, लिखा- जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ फिल्म ‘पानी’ करने वाले थे। लंबे समय से चर्चा थी कि शेखर कपूर ने सुशांत के साथ तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लेकिन किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई। अब शेखर कपूर ने सुशांत को याद करते हुए ट्वीट किया – मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है किन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोये भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा। मीरा लिखती हैं- हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बहुत ही क्रूर, ठंडी और बेरहम है। हम सभी जानते हैं सुशांत लंबे समय से परेशान चल रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की? उनके दोस्त, करीबी लोग, वो निर्देशक और निर्माता कहां हैं जिनके साथ वो काम कर चुके थे।

सुशांत सिंह राजपूत के जाने की खबर से से बिग बी अमिताभ बच्चन भी अवाक रह गये हैं। उन्होंने आज 15 जून को उनको लेकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। अमिताभ बच्चन ने लंबे-लंबे स्पेस देकर लिखा – क्यों..क्यों…क्यों? क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने ऐसा क्यों किया? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिये सो गये।

अमिताभ ने इसके आगे सुशांत की तारीफ की। उनके मुताबिक, जितना शानदार उनका काम था, उससे कहीं ज्यादा अच्छा उनका दिमाग था। उन्होंने लिखा है- वे कई बार जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश करते थे। लोग उनकी इस गहराई से या तो अचंभित हो जाया करते थे या फिर बेपरवाही से उसकी ताकत का अर्थ नहीं समझ पाते थे। कुछ आश्चर्य किया करते थे तो कुछ आई-गई बात समझकर टाल दिया करते थे। कुछ के लिये ये हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था।
उन्होंने लिखा- मैंने ‘धोनी’ में उनका पूरा काम देखा। फिल्म उनके यादगार परफॉर्मेंस को सहेजे हुये है। सुशांत ने जब भी कभी बात की या संवाद किया तो उनके अंदर कुछ ऐसा था, जो अनकहा रह गया। उनके साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था। उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। यह उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता थी।

FB 2763 – In memorium , Sushant :DAY 4483Jalsa, Mumbai June 14/15, 2020 Sun/Mon…

Posted by Amitabh Bachchan on Monday, June 15, 2020

अमिताभ ने लिखा- उनकी विनम्र शुरुआत हुई थी। वे हमारे समय के टैलेंटेड कोरियोग्राफर श्यामक डावर के शोज में डांसर्स के ग्रुप में चौथी लाइन का हिस्सा हुआ करते थे। वहां से उठकर, आज वे जहां थे, वहां तक पहुंचना अपने आपमें एक कहानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *