एयरपोर्ट से 15 किमी पर फिल्म सिटी, गांव-शहर के सेट होंगे, हेलीपैड होगा, कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन परफेक्ट

New Delhi : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में नये फिल्म सिटी का निर्माण होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस फिल्म सिटी के लिये ग्रेटर नोएडा के नजदीक यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ जमीन देने का निश्चय किया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है इसी हफ्ते अलॉटमेंट की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। फिलहाल तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना आथेरिटी ने फिल्म सिटी को लेकर अपना अपना प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सौंप दिया है। वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस के निकट सेक्टर 21 के पास की इस जमीन को सबसे मुफीद माना जा रहा है। इस फिल्म सिटी में राज्य सरकार कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिये स्मूथ और फूलप्रूफ सिस्टम के साथ-साथ टैक्स छूट की सुविधा भी देगी।

मंगलवार 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ मीटिंग कर फिल्म सिटी की जरूरतों पर चर्चा की। बैठक में अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित और सतीश कौशिक सहित कई लोग शामिल थे। मीटिंग के बीच में ही उदित नारायण ने योगी आदित्यनाथ के लिये एक गाना गाया और मीटिंग का माहौल ही बना दिया। योगी आदित्यनाथ के लिये गाया गया उदित नारायण के गाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफार्मस पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सिने प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया।
उत्तर प्रदेश में जो फिल्मसिटी बनेगी उसमें कई तरह की स्पेशियेलिटी होगी। इसमें गांव के सेट तैयार होंगे। इसके अलावा स्टेट आफ आर्ट स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडेक्शन और स्पेशल इफेक्टस स्टूडियो बनेंगे। सरकार की योजना फिल्म विश्वविद्यालय स्थापित करने की भी है। एक हेलीपैड भी बनाया जायेगा। इसमें छोटे बड़े हेलीकाप्टर लैंड कर सकेंगे। फिल्म,टेलीविजन कार्यक्रम, रेडियो कार्यक्रम, विज्ञापन, ऑडियो रिकार्डिंग, फोटोग्राफी व डिजिटल आर्ट की सुविधा होगी। मेकअप रूम, स्टोर रूम भी होंगे। मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा, बस स्टॉप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, झरने, बाग, पुलिस स्टेशन, जेल, अदालत, चाल, अस्पताल, पेट्रोल पंप, दुकाने, शहर गांव आदि बनेंगे।

जो जगह अभी चयनित किया गया है वहां से जेवर एयरपोर्ट भी महज 15 किलोमीटर ही है। और यमुना एक्सप्रेस-वे के सामने है। फिल्म सिटी में रिटेल, फूड कोर्ट, एम्पीथियेटर, दर्शक गैलरी, रेस्ट रूम, मल्टीलेवल पार्किंग फाइव स्टार, थ्री स्टार व बजट होटल होंगे। कन्वेशन हाल व डारमेट्री भी बनेगी। क्लब हाउस बनेंगे। फिल्म सिटी की यह पूरी परिकल्पना अद्वितीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *