टीम इंडिया पहली पारी में 165 पर ध्वस्त, न्यूज़ीलैंड की ठोस शुरुआत

New Delhi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में165 रन पर आलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमिसन और टिम साउदी ने चारचार विकेट लिए। भारत के लिए सबसेज्यादा 46 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए।

इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने 122 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंत 19 रन बनाकर 58वेंओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन को टिम साउदी ने ओवर की अगली ही गेंद पर बोल्डकर चलता किया।अजिंक्य रहाणे 62वें ओवर में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर कीपर को कैच थमा दिया।इशांत शर्मा 5 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शमी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साउदी ने आउट किया।

पहले दिन बारिश से बाधित मैच में भारत ने 55 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वरपुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले काइल जैमिसनने 3 विकेट लिए हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय ओपनर पृथ्वी और मयंक टीम को अच्छी शुरुआतदेने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मयंक को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंद पर जैमिसन के हाथों कैच आउटकराया। कप्तान विराट कोहली भी 2 रन बनाकर आउट हुए। जैमिसन की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लिया। चेतेश्वर पुजारा 11 रनबनाकर जल्दी चलते बने। उन्हें जैमिसन ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। हनुमा भी मौके का फायदा नहीं उठासके और जैमिसन की गेंद पर वॉटलिन के हाथों कैच आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *