NEW DELHI: देश में मॉब लिंचिंग को लेकर घटनाएं आएदिन देखने के लिए मिल रही हैं। अब नया मामला बिहार के सारण जिले में Baniyapur से सामने आया है जहां भीड़ ने 3 लोगों को पी’ट-पी’टकर मा’र डाला।
एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, घटना आज सुबह सारण जिले के बनियापुर में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तीनों पीड़ितों के शवों को पोस्ट’मॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Bihar: Three people were beaten to death by locals in Baniyapur, Saran on suspicion of cattle theft, today morning. Bodies sent for postmortem by police, investigation underway. pic.twitter.com/wNKJIYgfn5
— ANI (@ANI) July 19, 2019
मॉब लिं’चिंग को लेकर राज्यों के खि’लाफ कार्यवाही वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC ने किया इनकार
ऐसा बताया जा रहा है मवेशी चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को कथित तौर पर पी’ट-पी’टकर मा’र डाला। इसके बाद मृ’तक के परिजनों ने वहां प्रदर्शन किया और आरो’पियों के लिए सजा की मांग की।
चोरी के संदेह में ही हुई थी तबरेज की ह’त्या-
झारखंड में 18 जून को तबरेज अंसारी (24) को चोरी के संदेह में झारखंड के खरसावां जिले में भीड़ ने मा’र डाला था। पुलिस के हवाले किए जाने से पहले तबरेज को एक पोल से बांध दिया गया था और भीड़ द्वारा कई घंटों तक निर्द’यतापूर्वक पीटा गया था।
हमले के वीडियो से पता चला कि उसे “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया था।
मामले में कथित संलिप्तता के लिए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस और डॉक्टरों सहित सभी शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अपील के बावजूद, पुलिस ने घायल तबरेज के समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की और अस्पताल ले जाने से बहुत पहले ही उसकी मौ’त हो गई।
Latest posts by MEGHNA (see all)
- मुंबई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया युद्धपोत नीलगिरी को लॉन्च - September 28, 2019
- लता मंगेश्कर के जन्मदिन पर शाह ने दी बधाई,कहा-‘उनकी वाणी ने विश्व में भारत को गौरवान्वित किया’ - September 28, 2019
- शहीद भगत सिंह की जयंती पर बोले मोदी- ‘उनके साहसी काम लाखों लोगों को करते हैं प्रेरित,उनको नमन’ - September 28, 2019