#WATCH Chennai: People including Tamil Nadu Thowheed Jamath members continue their protest against CAA, NRC and NPR near Madras High Court. pic.twitter.com/T7y8qfeoLI
— ANI (@ANI) March 18, 2020
New Delhi : Corona Virus की दहशत को देखते हुए देश भर में जहां लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है, वहीं Chennai मेंबुधवार को हजारों लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे हैं। मद्रास हाई कोर्ट के पास सड़कों पर NRC, CAA औरNPR के विरोध में उतरे लोग।
सरकार से CAA और NPR वापस लेने की मांग।
जहां सरकार लगातार लोगों से कोरोना से बचाव के लिए एक साथ इकट्ठा ना होने की अपील कर रही है, वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु मेंएक बार फिर सीएए के खिलाफ विरोध जताने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर गए हैं। मद्रास हाई कोर्ट के पास हजारों लोगों नेबुधवार को मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किए हैं।
बुधवार को इन प्रदर्शनों का आयोजन तौहीद जमात नाम के संगठन की ओर से किया गया था। हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए इन लोगोंने मद्रास हाई कोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर एक साथ विरोध प्रदर्शन किए और सरकार से सीएए को वापस लेने की अपील की।नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद चेन्नै में कई बार इस तरह के प्रदर्शन आयोजित किए जा चुके हैं।
सरकार ने की है लोगों से इकट्ठा ना होने की अपील
हाल ही में corona virus जुड़े कई मामलों के सामने आने के बाद सरकार ने लोगों से एक साथ इकट्ठा ना होने की अपील की है। इसकेबावजूद दिल्ली समेत देश के कई अन्य हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों मेंलोगों के इकट्ठा होने को लेकर सरकार गंभीर है। हालांकि तमाम अपीलों के बावजूद चेन्नै में इस तरह के प्रदर्शन ने प्रशासन की चिंता कोऔर बढ़ा दिया है।