New Delhi : मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ही अपने बीमार होने की खबर लोगों को दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। शनिवार देर शाम से अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में एडमिट होने की खबर है। उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। देर रात ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई।
#AmitabhBachchan tested positive for #COVID19 on Saturday. His son Abhishek Bachchan has also tested positive.
The Bollywood superstar confirmed his coronavirus diagnosis on Twitter and asked all those who have been in close proximity to him to get tested for #COVID19. pic.twitter.com/KxZL56TcdG
— KKMPutrajaya (@KKMPutrajaya) July 11, 2020
उनके लिये पूरा देश दुआयें कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ हॉस्पिटल में भर्ती हुये हों और पूरा देश में मायूसी छाग गई हो। 1983 से उनके बीमार होने का सिलसिला चलता ही आ रहा है।
1983 में आई फिल्म ‘कुली’ के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गये थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उन्हें चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट्ठा किया गया था। इस दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून अमिताभ को चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गये थे।
#AmitabhBachchan ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery. After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar. We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery: Union Health Minister Harsh Vardhan (File pic) pic.twitter.com/llerfNdT8m
— ANI (@ANI) July 11, 2020
‘कुली’ के दौरान अमिताभ को मिली चोट बेहद खतरनाक थी। कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिये अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।
‘कुली’ के दौरान हुई दुर्घटना के बाद उन्होंने दवाईयों के भारी डोज लिये थे। इससे एक्सीडेंट के कुछ ही समय बाद वे मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से ग्रसित हो गये थे। अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था – हेपेटाइटिस-बी वायरस के इफेक्शन ने उनके लिवर पर क्या असर डाला है? यह बात उन्हें करीब 18 साल बाद तब पता चली, जब 2001 में उन्होंने रूटीन चेकअप कराया।
#AbhishekBachchan confirms that he and his father #AmitabhBachchan have tested positive for #COVID19. Here’s wishing a speedy recovery for the two. pic.twitter.com/yzamU5vg3z
— Filmfare (@filmfare) July 11, 2020
रिपोर्ट में सामने आया कि वायरस के कारण लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है। और नतीजा यह रहा है कि 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया। अमिताभ अब 25 फीसदी लिवर के साथ जी रहे हैं।
अमिताभ बच्चन को अस्थमा की बीमारी भी है। अस्थमा फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है। अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था – साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गये।