Shaheen Bagh में लंगर लगाने के लिए इस शख्स ने बेच दिया अपना फ्लैट

New Delhi : Shaheen Bagh में CAA के खिलाफ करीब दो महीने से धरना प्रदर्शन चल रहा है. इन प्रदर्शनकारियों के लिए लोगों नेलंगर लगाना भी शुरू कर दिया है. लंगर चलाने वालों में DS Bindra भी शामिल हैं जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के भोजन का इंतजाम करनेके लिए अपना फ्लैट तक बेच दिया.  शाहीन बाग में लंगर लगाने वाले डीएस बिंद्रा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं. प्रोटेस्ट में लोगों की सेवा करने के लिए इन्होंने अपना फ्लैटबेच दिया. उनका कहना है कि गुरुद्वारा में लंगर लगाते हैं, इससे अच्छा है कि देश के उन लोगों की सेवा की जाए जो संविधान की रक्षा केलिए त्याग कर रहे हैं.

डीएस बिंद्रा ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में खुरेजी और मुस्तफाबाद में लंगर लगाया था. बाद में वह शाहीन बाग चले आए. उन्होंनेबताया कि वह शाहीन बाग में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया,’हम किसी से भी कैश नहीं ले रहे हैं. फिर भी पंजाबीके साथ अन्य सभी समुदायों के लोगों का साथ मिल रहा है. कोई सब्जी लेकर रहा है, कोई रिफाइंड तेल लेकर रहा है. इस तरहजनता से हर तरह की मदद मिल रही है.’ डीएस बिंद्रा ने कहा कि जब हम परिवार के छह लोग गुरुद्वारा जाते हैं तो माथा टेकते हैं और 50-50 रुपये दान करते हैं. इससे बेहतर हैकि हम मानवता के लिए काम करें. आर्थिक स्थिति के बारे में वह कहते हैं कि वाहे गुरु ने जो दिया है कि उसे रखने का क्या फायदा है. जो ईश्वर ने दिया है उसे लोगों कीसेवा में लगाने में ही भला है. फ्लैट इसीलिए बेच दिया कि लंगर का खर्च उठाने के लिए पैसों की जरूरत थी. कैश नहीं था. इसलिएप्रॉपर्टी बेचने का फैसला किया.

डीएस बिंद्रा ने बताया कि फ्लैट बेचने से पहले उन्होंने बच्चों की राय ली थी. बिंद्रा ने बताया कि बच्चों की सहमति से फ्लैट बेचने काफैसला किया. एक बेटी है जो एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA कर रही है. बेटे की  मोबाइल की दुकान है. मेरे बच्चों का कहना है कि गुरुद्वारेमें दान करने से अच्छा है कि शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जाए. अभी रहने के लिए हमारे पासएक फ्लैट है. इसीलिए लंगर के लिए पैसा जुटाने की खातिर दूसरा फ्लैट बेच दिया. बता दें कि डीएस बिंद्रा के अलावा पंजाब से आएलोगों ने अलग से लंगर लगाया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *