New Delhi : दिल्ली एनसीआर को स्मॉग ने घेर लिया है। सारे उपाय धरे के धरे रह गये हैं। वो भी तब जब पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का काम कम हो रहा है। हालात ऐसे हो रहे हैं कि दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय विजिबलिटी भी न के बराबर है। ऐसा लग रहा है कि चारो तरफ अंधेरा है। आज 15 अक्टूबर को सुबह स्मॉग की वजह से गाड़ियां हेडलाइट ऑन करके चलते हुये दिखीं। यही नहीं आसमान में स्मॉग इस तरह तारी है कि सूर्य की रौशनी भी मध्यम पड़ी हुई है। मौजूदा स्मॉग से यह बात साफ हो गई है कि आनेवाले ठंड के मौसम में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर रहेगा। सांस की तकलीफ आम होगी।
After months of clear skies, the air quality in India’s capital New Delhi has plummeted with a thick blanket of toxic smog smothering the city https://t.co/tQepeC1bc0 pic.twitter.com/d64VoTYIR7
— Reuters (@Reuters) October 14, 2020
Delhi: Air quality dips in the national capital; visuals from Rajpath. A cyclist says, "Govt should do something about stubble burning in neighbouring states, which is affecting the air quality here." pic.twitter.com/7yIafvlSL9
— ANI (@ANI) October 15, 2020
Delhi: Air quality deteriorates in the national capital with the rise of pollutants in the atmosphere; visuals from Signature Bridge in Waziradab. pic.twitter.com/KpaR2BnhrM
— ANI (@ANI) October 15, 2020
जिन लोगों को सांस की तकलीफ पहले से है उनकी परेशानी और अधिक बढ़ने वाली है। दिल्ली में हालात सबसे बुरे हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी प्रदूषण से लोगों की जीवन हलकान है। प्रदूषण के हालात को देखते हुये दिल्ली में बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन साइट पर एंटी स्मॉग गन डिप्लॉय किये गये हैं। कोरोना की वजह से इस बार ठंड में हालात और अधिक कठिन होनेवाले हैं। बहरहाल आज से प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये कई उपाय शुरू किये गये हैं।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक दिल्ली में डीजल, पेट्रोल या केरोसिन से चलने वाले सभी क्षमता के जेनरेटर के उपयोग को प्रबंधित कर दिया है। बिजली कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। राजमार्ग और मेट्रो सहित बड़ी निर्माण कंपनियों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रदूषण नियंत्रण समितियों को हलफनामा देना होगा कि धूल प्रबंधन के लिये वे तय नियमों का पालन करेंगे।
#WATCH Punjab: Farmers burn stubble in their fields; visuals from Johal village in Amritsar district. pic.twitter.com/DzBiQcIlPa
— ANI (@ANI) October 12, 2020
Winter SMOG is coming – #Delhi be aware.@ArvindKejriwal @msisodia https://t.co/ulf1OoGiDG
— StayHomeStaySafe nCov19 Covid19 Corona Virus (@iambhutia) October 15, 2020
हालांकि निर्देश जारी हो गये हैं लेकिन अमल नहीं हो रहा है। एनसीआर में कहीं भी स्मॉग गन नहीं लगाये गये हैं। बड़े-बड़े कंस्ट्रेक्शन साइट पर भी प्रदूषण रोकथाम के उपाय नहीं हो रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।