एक वो दौर भी था : ‘रामायण’ की ‘सीता’ ने याद किया PM Modi को, वायरल हो गई फोटो

New Delhi : रामायण के टेलीकास्ट होते है इसकी स्टार कास्ट फिर से चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर सबकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं इन सबके बीच रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया की एक फोटो वायरल हो रही है जिममें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि ये फोटो काफी फुरानी है। इस फोटो को दीपिका ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये उस वक्त की फोटो है जब दीपिका वड़ोदरा से चुनाव में खड़ी हुई थीं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा – एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी। मेरे साथ दाएं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, फिर मैं और चुनाव के इंचार्ज नलिन भट्ट। अपने ट्वीट में दीपिका ने पीएम मोदी को भी टैग किया है।

रामायण के प्रसारण के बाद से दूरदर्शन को काफी देखा जा रहा है। यह अभी लोगों की पहली पसंद बन गया है। फिलहाल रामायण का प्रसारण दिन में दो बार होता है, सुबह 9 बजे और रात में 9 बजे। वहीं महाभारत का प्रसारण डीडी भारती पर किया जा रहा है, जिसे भी लोग पसंद कर रहे हैं। जिस तरह पुराने दौर में इसे दर्शकों का प्यार मिला था, उसी तरह इस समय भी देखने को मिल रहा है। दूरदर्शन की टीआरपी में भी उछाल आया है। दर्शक अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए ट्विटर पर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
अब ‘रामायण’ की ‘सीता’ ने दर्शकों को एक और सरप्राइज दिया है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ की पूरी कास्ट की एक फोटो शेयर की है। यह जमकर वायरल हो रही है। फोटो में आप देख सकते हैं कि सभी किरदार अपने निभाए गए रोल में ड्रेसअप हुए हैं। दीपिक लिखती हैं कि यह एक ऐसी अनदेखी फोटो है, जिसमें ‘रामायण’ के हर किरदार और क्रू मेंबर को देखा जा सकता है। सागर साहब अपने बेटे के साथ, कैमरा टीम और निर्देशकों की टीम देखिए एक साथ है। इसके साथ ही ‘रावण’ भी फोटो में नजर आ रहे हैं। जब हम पुरानी फोटो देखते हैं तभी अहसास होता है कि हम क्या पीछे छोड़ आए हैं। इनमें से कई लोग अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।

आपको बता दें कि ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने एक दिन पहले यह फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी और फैन्स को बताया था कि यह फोटो बुक लॉन्च (रामानंद सागर की जिंदगी पर आधारित) के समय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *