New Delhi : पिछले 24 घंटे में देश में 100 से अधिक Corona संक्रमण के नये मामले आये हैं। इस तरह Corona Virus संक्रमण के देश में अब तक कुल 886 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 76 ठीक हो चुके हैं। आज से संक्रमण और बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इस बीच ओडिशा विधानसभा के स्टाफ का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद विधानसभा के पूरे स्टाफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। ओडिशा विधानसभा के स्पीकर एसएन पात्रा के मुताबिक, पूरी बिल्डिंग सैनिटाइज की जा रही है। इसके साथ ही 30 मार्च से शुरू होने वाले सत्र को लोक सेवा भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। पात्रा ने सभी दलों से अपील की है कि सत्र में अपने एक तिहाई विधायकों के साथ ही उपस्थित हों, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही।
कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर अपने राज्यों को लौट रहे हैं। कई जगह इन्हें सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है, तो कहीं पुलिस इन्हें रोक रही है। मुंबई से इस तरह मजदूरों के पलायन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं लोगों से अपील करता हूं कि यहीं रहें। हम उनका ध्यान रखेंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर चिंता जताई है। सोनिया ने कहा है कि इन मजदूरों के लिए सावर्जनिक वाहनों की व्यवस्था की जाए, ताकि वे सुरक्षित अपने गांवों तक पहुंच सकें।