New Delhi : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में लोनार झील का पानी अचानक लाल हो गया है। हालांकि अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चला है। लोनार के तहसीलदार सैफान नदाफ ने कहा – बीते दो से तीन दिनों में हमने देखा है कि झील के पानी का रंग बदल गया है। वन विभाग को सैंपल इकट्ठा करने के लिए कहा गया है, ताकि कारणों का पता चल सके। झील के पानी का रंग बदलने की चर्चा पूरे इलाके में है। कारणों का पता नहीं चलने तक यह कौतूहल का विषय बना रहेगा।
Maharashtra: Water of Lonar crater lake in Buldhana district has turned red. Saifan Nadaf, Lonar tehsildar says, "In the last 2-3 days we have noticed that the colour of lake's water has changed. Forest Dept has been asked to collect a sample for analysis & find out the reason". pic.twitter.com/c19zPRIZpS
— ANI (@ANI) June 10, 2020
आपको बता दें कि लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है। इसका निर्माण एक उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हुआ था। स्मिथसोनियन संस्था, संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण, सागर विश्वविद्यालय और भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने इस स्थल का अध्ययन भी किया है। इस झील में 2007 में जैविक नाइट्रोजन यौगिकीकरण खोजा गया था। ऐसा माना जाता है कि उल्का पिंड का वजन दस लाख टन था।