पायलट की सूझबूझ से टला हादसा : शक होते ही डोर्नियर का टेक-ऑफ रोका, नया विमान बेकार हुआ

New Delhi : पायलट की सूझबूझ से दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारतीय वायु सेना ने जानकारी दी कि गुरुवार को एक डोर्नियर विमान पालम एयर बेस से नियमित उड़ान भरने के लिए तैयार था। लेकिन टेक-ऑफ रोल के दौरान पायलट को विमान ने एक टायर में गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। पायलट ने तुरंत टेक ऑफ रद्द करने का निर्णय लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक पायलट दल सुरक्षित है।

बता दें कि 31 दिसंबर को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने डोर्नियर विमान को औपचारिक रूप से बेडे़ में शामिल किया। इस हल्के लड़ाकू विमान को 41वें ‘ओटर्स’ स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। विमान को पालम वायुसेना स्टेशन में हुए कार्यक्रम में जहाजों के बेड़े में शामिल किया गया। भारतीय वायुसेना ने 2015 में सरकार द्वारा संचालित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 1,090 करोड़ रुपये में 14 डॉर्नियर विमान खरीदने का अनुबंध किया था। पहला विमान 19 नवंबर को सौंप दिया गया जबकि दूसरा विमान 2020 की शुरुआत में सौंपे जाने की संभावना थी। वायु सेना स्टेशन पालम में एक समारोह में वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने औपचारिक रूप से डोर्नियर विमान को 41वें ‘ओटर्स’ स्क्वाड्रन में शामिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *