New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन में कई ऐसी कहानियों सुनने को मिल रही हैं जिससे दिल पसीज जाता है। हौसले बुलंद हो जाते हैं। ऐसी ही हौसला बुलंद करने वाली स्टोरी असम के डिब्रूगढ़ में दिखी है। यहां की पुलिस ने कुछ ऐसा किया है कि चारो तरफ पुलिस का डंका बज रहा है। बेपरवाह लोगों से सख्ती करनेवाली पुलिस ने पूरे देश का दिल जीत लिया है।
Janmoni Gogo sells vegetables on a bicylcle to fend for her family. Inspired by her self respect & guided by our visionary @DGPAssamPolice Sir's direction to transform ourselves from police force to facilitators of economy, DYSP HQ gifted the little entrepreneur a moped / bike pic.twitter.com/kncyhRQEr9
— Dibrugarh Police (@dibrugarhpolice) May 11, 2020
असम के डिब्रूगढ़ पुलिस ने एक सब्जी बेचने वाली बच्ची को उसकी सुविधा और व्यापार के लिये एक मोपेड गिफ्ट में दी है। डिब्रूगढ़ पुलिस ने ट्विटर अकॉउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुये बताया – जनमोनी गोगोई नाम की बच्ची इस समय में अपने घर का पालन पोषण करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचती है। इसलिये हमने उसके आत्मसम्मान से प्रेरित होकर और अपने डीजीपी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुये उसे एक बाइक उपहार स्वरूप भेंट की है। हमलोगों ने आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर उसे यह उपहार दिया है।
देखते ही देखते डिब्रूगढ़ पुलिस का यह ट्वीट वायरल हो गया है। चौतरफा लोग इसकी तारीफ करने लगे। इस पर एक यूजर ने लिखा – ये असम के डिब्रूगढ़ से जनमोनी गोगोई है। ये एक स्टूडेंट है। मगर, लॉकडाउन के दौरान इसने अपने कंधों पर अपने परिवार का जिम्मा उठाया और साइकिल पर सब्जी बेचनी शुरू की। अब डिब्रुगढ़ पुलिस उसकी लगन को देखते हुए उसके घर गई और उसे उसके काम के लिए एक स्कूटी भेंट की।
सोशल मीडिया पर डिब्रूगढ़ पुलिस के इस कदम को बहुत सराहा जा रहा है। यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर करते हुये पुलिस की काफी तारीफ कर रहे हैं और जनमोनी को भी आशीष दे रहे हैं। कोई बच्ची को महान बेटी बोल रहा है, तो कोई उसे योद्धा पुकार रहा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डिब्रुगढ़ पुलिस के आत्मीय भाव को देखकर फूले नहीं समा रहे। यूजर्स इस कदम को एक आदर्श उदाहरण बता रहे हैं और डिब्रूगढ़ पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।
She is Janmoni Gogoi from Dibrugarh,Assam. She is a student. But during Lockdown,she took the responsibility of her family on her shoulder,started selling vegetables on bicycles..and today a team of @dibrugarhpolice visited her and gifted her a bike for her business. 👏👏👏👏 pic.twitter.com/hqwtLiAI7r
— M ᴀ ɴ ᴀ s 😷 (@JajaborManas) May 11, 2020
लोगों का कहना है कि इस बच्ची की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसने अपने घर परिवार की जिम्मेदारी उठाई और अपनी व अपने परिवार की मदद करने की ठानी। ये कर्म योगी है। यूजर्स इस बाइक की तस्वीर को देखकर पुराने गाने और यादों को भी ताजा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि एक समय ऐसा था जब कोयंबटूर के हर घर में ये काम करने वाला घोड़ा (tvs XL100 बाइक) होता था।