New Delhi : कोरोना ड्यूटी के कारण कार को आशियाना बनाने वाले भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में पोस्टेड डॉक्टर सचिन नायक 7 दिन बाद बुधवार को अपने घर पहुंचे। सोशल मीडिया में उनका कार वाला फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन ने उनके लिए होटल में रहने की व्यवस्था कराई है। आज होटल पहुंचे तो पता चला कि होटल में खाने की व्यवस्था नहीं है। इस पर वह अपने घर खाना लेने पहुंचे।
डॉक्टर नायक ने घर के गेट से डोर बेल बजाई। घर से उनकी मां और पत्नी बाहर आए, औपचारिक बातचीत हुई। मां ने दूर से ही पूछा – कैसे हो बेटा, डॉ. नायक ने कहा चिंता मत करो मां, मैं जल्दी आऊंगा। फिर एक गिलास पानी मांगा तो पहले गिलास को दूर से मुंडेर पर रखा गया फिर उसमें पानी डालकर दिया गया। 7 दिन बाद बेटे को देख मां की आंखों में आंसू आ गये। मां को देखकर डॉ. नायक का गला भी रुंध गया। डॉ. नायक बाहर से ही वापस चले गए। डॉक्टर नायक की पत्नी ने लोगों से अपील की है कि आप लोग अगर सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे तो एक पति, एक पिता और एक बेटा घर लौट आयेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर डॉक्टर सचिन नायक की फोटो शेयर कर लिखा था- आप जैसे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और पुरा मध्यप्रदेश अभिनंदन करता है इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढे तो यह महायुद्ध और जल्द जीत सकेंगे सचिन जी आपके जज्बे को सलाम लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सचिन नायक का हौसला बढ़ाया। वहीं, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी डॉक्टर सचिन नायक की फोटो शेयर करते हुए डॉक्टर जांबाज लिखकर डॉक्टर सचिन नायक का हौसला बढ़ाया था।