New Delhi : सुशांत प्रकरण में मंगलवार 1 सितंबर को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती से पूछताछ की गई। 2 सितंबर को भी इस मामले में रिया के पिता से पूछताछ की जायेगी। इधर मामले में सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी समेत कई अन्य लोगों से भी सीबीआई के अफसरों की पूछताछ अनवरत जारी है। इस बीच इस प्रकरण में मीडिया में पीआर खबरों से लोगों को भ्रमित करने का भी खेल चल रहा है। आश्चर्यजनक यह है कि जहां सीबीआई के अफसर सभी आरोपियों से घंटों पूछताछ कर रहे हैं वहीं इंडिया टुडे ने तीन अफसरों से बातचीत होने का दावा करते हुये लिखा है कि जांच में कुछ भी नहीं मिला। सब सामान्य है।
#SushantCaseBreakThrough | Shruti Modi’s lawyer names Imtiyaz Khatri for alleged drug supply. Khatri is son of politically connected ‘controversial’ Mumbai builder.
BJP demands probe into Khatri’s alleged link to Shiv Sena ally NCP.
Details: Rahul Shivshankar & Navika Kumar pic.twitter.com/xUGLeyL3LB
— TIMES NOW (@TimesNow) September 1, 2020
A conspiracy is being plotted against TIMES NOW and Times Group for it has started exposing certain things in the case because of which some big political and Bollywood names might come out: @Shehzad_Ind, Lawyer,tells Rahul Shivshankar on India Upfront. | #SushantCaseBreakthrough pic.twitter.com/ETaOf4LwqH
— TIMES NOW (@TimesNow) September 1, 2020
इधर मीडिया का एक धड़ा इस स्टोरी को बेकार बता रहा है। आधार यह है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एम्स के विशेषज्ञों की रिपोर्ट बाकी है। कई और भी तथ्य हैं, जिनकी छानबीन बाकी है। बहरहाल मीडिया का एक बड़ा धड़ा इस मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ा दिख रहा है और लगातार उसके पक्ष में स्टोरी कर रहा है जबकि रिपब्लिक और टाइम्स नाऊ अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत का यह प्रकरण हिंदी मीडिया में टीआरपी हासिल करने का मैदान भी बन गया है। जहां सुशांत को इंसाफ दिलाने के सवाल को अपना एजेंडा बनाकर रिपब्लिक भारत ने आज तक चैनल को पछाड़ दिया। और टीआरपी में पूरा उलटफेर कर दिया।
अब अपनी पोजिशन को हासिल करने के लिये आज तक न्यूज चैनल ने रिपब्लिक के ठीक विपरीत स्टैंड लेना शुरू किया है। दोनों ही चैनल तथ्य विहीन खबरों की मारामारी में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं। इस लड़ाई में रजत शर्मा का इंडिया टीवी और एबीपी भी शामिल है। लेकिन टीआरपी के नंबर बता रहे हैं कि लोग जब भी न्यूज देखने आते हैं, रिपब्लिक ही खोलते हैं।
फिलहाल आज की पूछताछ में रिया की मां संध्या चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत से अलग-अलग पूछताछ हुई है। कल फिर सीबीआई ने पिता को पूछताछ के लिये बुलाया है। आज करीब आठ घंटे पूछताछ हुई है। रिया के माता-पिता से सीबीआई की टीम ने 15 सवालों के जवाब लिये। जिसमें रिया और सुशांत के रिश्तों से जुड़े सवाल ही ज्यादा थे। खासकर रिया और शौविक किस लिहाज से उनके पैसों पर मौज कर रही थी इसको लेकर। पूछा गया- क्या आपको पता था कि सुशांत सिंह राजपूत के पैसे शोविक भी खर्च करते हैं? क्या आपने कभी भी शोविक या रिया को सुशांत के पैसों को लेकर रोका नहीं?
#ReportForSSR
Drug peddler in NCB custody confesses of having links with Rhea brother Showik
People with money,name,fame walk freely after doing ALL the bad deeds to people and COUNTRY
if a common man does smthng small,they r punished right away absolute without any consideration pic.twitter.com/wEyEV902sJ— Piyush (@Piyushk_3) September 1, 2020
#ReportForSSR | As journalists, they have the power to be a voice for justice. When we talk about a fair trial, let us be clear that the right of free speech comes from the Constitution of India: @ishkarnBHANDARI, Lawyer pic.twitter.com/5ccBFsrCBM
— Republic (@republic) September 1, 2020
उधर, ईडी ने गौरव आर्या से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने गौरव से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनके चैट को लेकर पूछताछ की। आर्य से रिया और उनके भाई शोविक संग हुए पैसे के लेनदेन पर भी सवाल पूछे गये।