New Delhi : भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज सुरेश रैना का आज जन्मदिन हैं। बाएं हाथ से बल्ला चलाकर गेंदबाजों की छुट्टी करने में माहिर हैं रैना। उनकी चीते सी फुर्ती के फैंस दीवाने हैं। रैना के जन्मदिन पर पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद Gautam Gambhir ने उन्हें बधाई दी है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रैना। आपके आस-पास होना हमेशा मज़ेदार होता है। इतनी यादों के लिए शुक्रिया, मैदान पर और बाहर दोनों। तुम एक अच्छे दोस्त हो।”
गौरतलब है कि सुरेश रैना काफी समय से न जाने कहां खो गए हैं। वो ईद का चांद हो गए हैं। कोहली और शास्त्री जी के हाथ में टीम की कमान हैं। अब जब टी 20 वर्ल्ड कप में इतना कम समय बचा है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि सुरेश की वापसी जल्द ही टीम में हो सकती है। हमारे बीसीसीआई के प्रेसीडेंट से ये उम्मीद तो लगाई जा सकती है कि वो सुरेश को एक बार टीम में वापिस लाने की कोशिश करेंगे।
सुरेश रैना टेस्ट, ODI और टी20 में सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। टी20 फॉर्मेट में सबको पछाड़ने वाले खिलाड़ी हैं। ये फॉर्मेट उन्हें बहुत सूट करता है। जब मन करता है तो बाउंड्री को अपने छक्के से नाप लेते हैं। युवराज जो अपने क्लीन छक्के के लिए जाने जाते रहे हैं अगर उनकी पावर को कोई मैच कर पाया तो वो हैं सुरेश। रैना ने अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 1604 के आस पास रन बनाए हैं। एक सेंचुरी और पांच अर्धशतक का कमाल है सब। रैना का स्ट्राइक रेट 135 के आस पास है। सुरेश रैना प्रेशर में भी बेखौफ होकर खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
Live India
सिर्फ और सिर्फ, जनता के समक्ष।।
Latest posts by Live India (see all)
- उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ - November 28, 2019
- कुलदीप यादव को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके दें कोच शास्त्री और कप्तान कोहली – संजय बांगर - November 28, 2019
- कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए – गौतम गंभीर - November 28, 2019