New Delhi : लॉकडाउन में जो जहां है वही त्रस्त है। महंगाई इतनी की अच्छे-अच्छे लोगों को अपना बटुआ खोलने में पसीना आ रहा है। अब नई दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा की 25 किलोमीटर की दूरी की टैक्सी का किराया ही लीजिये। न्यूनतम किराया 10000 रुपये है। एयरपोर्ट से बसें भी चल रही हैं लेकिन नोएडा, गाजियाबाद के लिये एसी बसों का टिकट 1320 रुपये का है। बिना एसी बसों का टिकट किराया एक हजार रुपये है। हालांकि मीडिया में रिपोर्टस आने के बाद अब परिवहन निगम ने कहा है कि यह गलत जानकारी है और हम अपने आर्डर को रिव्यू कर रहे हैं। अफसरों ने कहा कि नोएडा, गाजियाबाद से आगे नेटिव टाउन तक पहुंचाने के लिये 10000 रुपये लिये जा रहे हैं।
UP State Road Transport Corporation is fleecing those coming from foreign countries.
It is charging ₹ 250/KM for taxis (₹50 additional for SUVs). Minimum charge ₹ 10,000. For non-A/C buses, it is ₹ 10/KM. https://t.co/5aiNVTRaN9— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 14, 2020
दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद जाने वालों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गाड़ियों का इंतजाम कर रहा है। लेकिन कीमत सुन कर लोगों के होश फाख्ता हो जा रहे हैं। हवाई अड्डे से 250 किलोमीटर की दूरी तक यूपी में कहीं भी जाना हो तो आपको टैक्सी किराया 10 हजार रुपये तक देना पड़ेगा। चाहे 25 किेलोमीटर दूर नोएडा जाइये या 200 किलोमीटर दूर वृंदावन।
लॉकडाउन के दौरान चाहे लोग वंदे भारत अभियान के तहत विदेश से फ्लाइटों से आ रहे हों या फिर श्रमिक ट्रेनों दिल्ली पहुंच रहे हों। उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। यूपीएसआरटीसी सेडान टैक्सी लेने पर 10 हजार और एसयूवी लेने पर 12 हजार तक किराया ले रही है। अगर यात्रा 250 किमी. से अधिक होती है तो हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 40 रुपये अधिक देने होंगे। अगर एसयूवी बुक की जाए तो शुरुआती 250 किलोमीटर तक 12 हजार रुपये लगेंगे और हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 50 रुपये देने होंगे। साथ ही टैक्सी में ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोग इस टैक्सी में बैठ सकते हैं।
#Breaking | UPSRTC issues clarification.
Transport on UPSRTC cabs from IGI Airport to Noida/Ghaziabad is free.
Cabs for onward journey from Noida/Ghaziabad to one's home district will be charged at Rs 10,000 for 250 kms.
Details by Amir & Priyank. | #YogiTaxiTax pic.twitter.com/TxFSG4aESf
— TIMES NOW (@TimesNow) May 14, 2020
बस भी मौजूद है। लेकिन इनका टिकट भी महंगा है। 100 किलोमीटर तक नॉन-एसी बस में यात्रा के लिए आपको प्रति सीट के 1000 रुपये और एसी बस के 1320 रुपये देने होंगे। परिवहन निगम एयरपोर्ट पर टैक्सी और बस उपलब्ध करा रहा है। जिन लोगों को दिल्ली सरकार यात्रा की अनुमति दे देगी और उनमें कोविड-19 को लक्षण नहीं होंगे, वो इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।