कोरोना वायरस के चलते ताज महल भी बंद, दूसरे स्मारकों में भी प्रवेश पर पाबंदी

New Delhi : Corona Virus के प्रकोप के चलते आगरा में Taj Mahal की एंट्री एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई है. ASI  नेताजमहल समेत सभी स्मारक बंद करने का फैसला किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है.

उन्होंने ट्वीट करके लिखा हैकोरोना वायरस #IndiaFightsCorona को ध्यान में रखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्वसर्वेक्षण (ASI) के सभी टिकट वाले स्मारक एवं अन्य सभी, संग्रहालय आगामी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. संबंधितअधिकारियों से तत्परता एवं सावधानी बरतने की अपेक्षा है.

ASI के तहत संरक्षित स्मारक और पूरे देश में केंद्रीय संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं, लद्दाख, ओडिशा, जम्मूकश्मीर और केरलमें सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एकएक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंचगई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी हैजबकि दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. वहीं ICMR नेचेतावनी दी है कि भारत में कोरोना चीन की तरह कहर मचा सकता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. उल्लेखनीयहै कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से 135 देशों के 1,53,517 लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय नेकहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने मंत्री समूह की बैठक के बाद सामाजिक दूरी जैसे उपायों को31 मार्च तक प्रभावी करने का प्रस्ताव किया है.

वहीं, प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा कोरोना वायरस से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले विभिन्न लोगों को अपनेट्वीट में टैग भी किया. हैशटैगइंडिया फाइट्स कोरोनासे संबंधित ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गएकदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से उनका मनोबल बढ़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *