New Delhi : उम्मीद के अनुरूप अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर फिल्म सिटी दो हिस्सों में बंट गई है। कल तक मी-टू मूवमेंट में महिला बिरादरी के साथ की दुहाई देनेवालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस बार अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों में राजनीति खोज निकाली है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अनुराग जबरदस्त वापसी करेंगे। तापसी के मुताबिक अनुराग उन चुनिंदा लोगों में हैं जो खुलकर फेमेनिज्म को बढ़ावा देते हैं, वे किसी भी महिला के साथ बुरा बर्ताव नहीं कर सकते। इसी तरह ट्विटर पर मोदी सरकार का विरोध करने वाले ज्यादातर इन्फ्लूयेन्सर्स अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आ गये हैं। स्वरा भास्कर ने भी अनुराग कश्यप का सपोर्ट किया है।
For you, my friend , are the biggest feminist I know.
See you on the sets soon of yet another piece of art that shows how powerful and significant women are in the world you create 🙂 🤗 https://t.co/M9AgMDHTPH— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2020
#MeToo has been a big failure in Bullywood, because most rapists and harassers were liberals only so they killed the movement, for sure #PayalGhosh will be humiliated and silenced like all other victims but my heart goes out to her. We deserve a better society #AnuragKashyap https://t.co/qUNyeDtb7r
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don’t need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
Anurag is very much capable of doing what #PayalGhosh suggesting, he cheated on all his partners, self admittedly has never been monogamous.Phantomwas full of womanisers many #MeToo accused, I supported those victims before also and librals started smear campaigns against me.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
सबको लगता है कि अनुराग के साथ राजनीति की गई है। चूंकि अनुराग कश्यप मोदी सरकार की नीतियों का विरोध खुलकर करते हैं इसलिये उनके साथ ऐसा किया गया है और पायल घोष को सामने खड़ा करके उनकी आवाज रोकने की कोशिश हो रही है। आश्चर्य है कि सभी लोगों ने मिलकर पायल घोष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक तरह से उनके कैरेक्टर पर उंगली उठाई है।
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लेकिन खुलकर पायल के साथ खड़ी हो गई हैं। कंगना रनौत ने पायल के समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं अनुराग कश्यप को, उन्होंने खुद मेरे सामने स्वीकार किया था कि मैं कभी किसी एक महिला का होकर नहीं रह सकता। जब वे शादीशुदा थे तब भी शादी के बाहर इस तरह के रिश्ते बनाते थे। इस तरह का ओछापन वे निश्चित रूप से कर सकते हैं। वे ओच्छे हैं। उनको गिरफ्तार करना चाहिये। मैं जानती हूं इस बल्लीवुड में मी-टू मूवमेंट ने भी अपना दम तोड़ दिया। महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन हैं। जबकि सभी जानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की हरकत कितनी कॉमन है।
कंगना ने पायल का साथ देते हुये कहा- मैं ऐसे अनुभवों से गुजर चुकी हैं और मैंने अपना हिसाब किताब अपने ही तरीके से कर लिया। लेकिन सबका अपना रास्ता होता है। पायल ने अपना रास्ता अख्तियार किया है और उसको इंसाफ मिलना ही चाहिये। एक दिन पहने पायल ने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाये। पायल घोष ने कहा- मैं जानती हूं इस बड़े शख्सियत के बारे में सच्चाई बताने के बाद मेरा बॉलीवुड में काम करना मुश्किल होगा। लेकिन मैं सच बोलने से पीछे नहीं हटूंगी। अब मैं चुप नहीं रह सकती हूं। पायल ने अपने आरोपों वाले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।
"Embarrassment becomes even more when women themselves don't stand by this movement "
Not my words ! These were said by #TaapseePannu and I'm just quoting 😏#AnuragKashyap #PayalGhosh https://t.co/uxOiHxOOZa pic.twitter.com/KY84xCeAKk
— Satyam Shivam (@AazaadSatyam) September 20, 2020
#WATCH: He made me feel uncomfortable. I felt bad about it, whatever happened shouldn't have happened. If someone approaches you for work,it doesn't mean the person is prepared for anything: Actor Payal Ghosh on her allegation of sexual harassment against Filmmaker Anurag Kashyap pic.twitter.com/rL0C1AHZNe
— ANI (@ANI) September 20, 2020
CONSEQUENCES.. आ गए। https://t.co/mDxRasfD5u
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 20, 2020
Thank you will do that 🙏🏼 https://t.co/xQVgzIh0cU
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान ले लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पायल से बात की है और उनसे घटना के बारे में पूरी डिटेल ली है। महिला आयोग मामले को महाराष्ट्र पुलिस के संज्ञान में ले गई है और यह भी तय करने में लगी है कि जल्द से जल्द मामले में न्यायिक मदद पायल घोष को उपलब्ध हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की बात करें तो वह हिन्दी के अलावा साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पायल साल 2016 में टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भी नजर आईं थीं। शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था।