New Delhi : कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईसीसी की T20 वर्ल्ड कप 2020 आयोजन को कैंसिल कर दिया गया है। हालात को विपरीत माना गया है। लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप के कैंसिल होने के बाद बीसीसीआई के IPL कराने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आईपीएल के आयोजन और गाईड लाइन्स की घोषणा की जा सकती है। इस तरह के फैसले ने एकबार फिर यह साबित कर दिया है कि आईपीएल में जो पैसा और कमाई है उससे वर्ल्ड क्रिकेट में चकाचौंध है।
BREAKING: The 2020 @T20WorldCup has been postponed.
DETAILS 👇 https://t.co/O8pZAjwf9R pic.twitter.com/ZGF5pKxS7n
— ICC (@ICC) July 20, 2020
आईसीसी ने आज एक ऑनलाइन मीटिंग में T20 वर्ल्ड कप आयोजन को कैंसिल करने का फैसला किया। यह आयोजन आस्ट्रेलिया में होना प्रस्तावित था। इसको लेकर आईसीसी ने एक ट्वीट किया- हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।
इसके साथ ही अप्रैल 2023 में भारत में प्रस्तावित वन डे वर्ल्ड कप अब अक्टूबर नवंबर में कराया जायेगा ताकि क्वालिफाफायर्स को मौका मिले। T20 वर्ल्ड कप आयोजन अब अगले साल अक्टूबर या नवंबर महीने में कराया जा सकता है। 2022 में भी अक्टूबर से नवंबर के बीच कराने का प्लान है। फ़ाइनल मैच 13 नवम्बर 2022 को खेला जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप टलने से इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिये सितंबर से नवंबर को बेहतर समय माना है।
ऐसी भी संभावना है कि इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाये। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि बोर्ड की पहली प्राथमिकता इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन है। गांगुली साफ कर चुके हैं कि अगर आईपीएल का आयोजन भारत में संभव नहीं हुआ तो हम विदेश में आयोजन पर विचार कर सकते हैं।