New Delhi : Bollywood Actress Swara Bhaskar ने कहा कि अपने देश में अब सवाल उठाने वाले को Anti National करार दे दिया जा रहा है, लेकिन जिन पर आतंकवाद के आरोप हैं उन्हें सांसद बना दिया जाता है.
उनका इशारा BJP MP Pragya Singh Thakur की तरफ था, जो 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.
बिटिया उत्सव कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचीं स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए कहा, ‘अगर मैं सवाल उठाती हूं तो मुझ पर एंटीनेशनल का आरोप लगता है, लेकिन जिन सांसद पर आतंकवादी होने का आरोप लगता है उन पर कोई कुछ नहीं बोलता है.’
स्वरा भास्कर ने कहा, ‘अब हम ऐसे वक्त में आ गए हैं जहां सवाल करने पर आप पर एंटीनेशनल होने के आरोप लगते हैं. मेरे ऊपर भी एक केस कानपुर में दर्ज हो चुका है और हो सकता है कि यहां भी केस दर्ज हो जाए.’
स्वरा भास्कर ने कहा – मेरे पास वोट देने का अधिकार है और एक अच्छे नागरिक के तौर पर मैं टैक्स देती हूं लेकिन जैसे ही सवाल करती हूं मेरे खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करा दिया जाता है.
स्वरा ने बार-बार यह दोहराया – इस देश ने लोकतांत्रिक तरीके से संसद के लिए एक आतंकी अभियुक्त को चुना है, लेकिन जब मैंने सत्तारूढ़ दल को लेकर सवाल पूछा, तो मुझे राष्ट्र-विरोधी करार दिया गया है. ऐसा क्यों?