New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने उस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिये हैं, जहां वे रहते थे। इन फुटेज की मदद से गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, पुलिस को एक्टर के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है।
पुलिस सुशांत की एक एक्ट्रेस दोस्त को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सुशांत को लेकर छपी खबरों को लेकर कुछ पत्रकारों से पूछताछ की तो पता चला कि इनसे जुड़ी जानकारी एक एक्ट्रेस ने उन्हें दी थी।
Do you really think It's SUICIDE ?
it's well planned MURDER @PMOIndia @HMOIndia
@nishikant_dubey @Payal_Rohatgi @sptv_baseball@mamta_kale @ZeeNews @mymalishka @e24 @ANI
We WANT JUSTICE For Sushant Singh Rajput #WhyDelayInCBIForSSR ? pic.twitter.com/SF4MLYq65L— Soha Patel (@patelsoha18) July 7, 2020
अभी तक एक्ट्रेस को पुलिस ने थाने नहीं बुलाया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका बयान दर्ज किया जा सकता है। एक्ट्रेस खुद को सुशांत का दोस्त बताती है। सुशांत के अंतिम संस्कार में भी इसे देखा गया था। पुलिस जानना चाहती है कि एक्ट्रेस ने पत्रकारों को जो जानकारी दी, उसके पीछे कोई खास मकसद तो नहीं छुपा था।
मुंबई पुलिस पहले दिन से ही लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं। इनमें सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं।
My fight for #SushantSinghRajput is not born out of vendetta for anyone. I am speaking up because I identify with him. I understand what he may have gone through when a campaign was run to destroy his credibility. I blogged because tweets can't do justice. https://t.co/nbkvHpgeNB
— Apurva (@Apurvasrani) July 7, 2020
यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बयान दर्ज किये जा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।
फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के दावों पर सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों की मानें तो इसमें उनसे 30 सवाल पूछे गये थे। भंसाली ने कहा कि सुशांत को उन्होंने रिप्लेस नहीं किया था, बल्कि वे खुद फिल्में छोड़कर गये थे।
Share your take on the trailer of #DilBechara with one Emoji. #onEmojireview pic.twitter.com/XTpWrep4Pc
— Filmfare (@filmfare) July 7, 2020
फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिये थे।