सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने शराब पी और 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी

New Delhi : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, कॉमेडियन भारती सिंह और चूचा के नाम से मशहूर अभिनेता वरुण शर्मा की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना सोमवार रात 1.00 बजे की है।
वह अपने मंगेतर संग मुंबई के मलाड में रहती थीं। अभी तक घटना की कोई भी वजह सामने नहीं आई है। बॉलीवुड इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई सेलेब्स ने काम न मिलने के चलते अपनी जान दी है। रिपोर्ट की मानें तो दिशा इस समय वरुण शर्मा की मैनेजर थीं। वह एक साल से उनके साथ थीं। वह बंटी सचदेवा कॉर्नरस्टोन के साथ काम कर रही थीं। इसके अलावा दिशा कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, रिया चक्रवर्ती की भी मैनेजर रह चुकी हैं।

 

दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था। वे एक एक्टर और मॉडल हैं। मालाड की मालवणी पुलिस ने कहा- प्राथमिक नजर में यह खुदकुशी का ही मामला है। पुलिस ने लड़की के माता-पिता का भी बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उन्होंने किसी तरह का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने बताया- यह घटना रात 1.00 बजे की है। फ्लैट में दिशा सालियान के अलावा उनके मंगेतर रोहन राय और उनके कॉमन फ्रेंड्स भी मौजूद थे। खाना खाने और शराब के सेवन के बाद दिशा अचानक से फ्लैट के बेडरूम में गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर कमरे की खिड़की से कूद गयी।
दिशा और मॉडल/एक्टर रोहन जल्द शादी करने की योजना भी बना रहे थे। रोहन राय ने कई विज्ञापनों में काम करने के अलावा हाल ही में फुटबॉल पर आधारित जी5 के वेब शो ‘बॉम्बर्स’ में एक अहम किरदार भी निभाया था। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा- दिशा 8 साल पहले मेरी मैनेजर हुआ करती थी। वो मेरे साथ तब जुड़ीं जब मैं ‘इंडिजाज गॉट टैलेंट’ के पहले सीजन को होस्ट कर रही थी। उसने मेरे साथ डेढ़-दो साल साथ काम किया था। दिशा एक बेहद मेहनती और स्वभाव से सौम्य लड़की थी। उसे ऊंची आवाज में बात करना नहीं आता था। मैनेजर नहीं होने के बावजूद भी मेरी कभी-कभार दिशा से बात होती थी। ये खबर सुनकर मैं हैरान हूं कि आखिर क्या हुआ होगा कि दिशा को अपनी जान गंवानी पड़ी।
एक्टर वरुण शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दिशा को याद करते हुए लिखा – मैं निशब्द हूं और मेरे पास बोलने‌ के लिये कुछ नहीं है। मेरे लिये यह बेहद अवास्तविक है। तुम‌ एक बेहतरीन इंसान और अच्छी दोस्त थीं। तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक बढ़िया सी मुस्कुराहट हुआ करती थी और जो कुछ भी तुम्हारी राह में आता था, उसे तुम बड़े ही सौम्य तरह से हैंडल किया करती थी। मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा… मुझे अभी भी यकीन नहीं आ रहा है दिशा की तुम चली गयी हो। तुम बहुत जल्दी चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *