New Delhi : पिछले कुछ दिनों से फेयरनेस क्रीम को लेकर जो विवाद छिड़ा है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बहस में कूद पड़े हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने भी फेयरनेस क्रीम को एंडॉर्स करने से इंकार कर दिया था और 15 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने फेयरनेस क्रीम कंपनी के साथ कोलैबोरेट करने से इंकार कर दिया था। इस लिस्ट में कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, अभय देओल, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, रणबीर कपूर, कल्कि केकलां और रणदीप हुड्डा शामिल हैं।
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 24, 2020
सुशांत सिंह राजपूत ने फेयरनेस क्रीम कंपनी के साथ कोलैबोरेट करने से इंकार करते हुये 15 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया था। सुशांत हमेशा से ही एक इंस्पीरेशन बनना चाहते थे। किसी भी नेगेटिव मैसेज को देते हुये वह एक ऐसी चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते थे जो गलत हो। इसलिये उन्होंने फेयरनेस क्रीम कंपनी के साथ साझा करने से इंकार कर दिया था।
एक्टर अभय देओल ने फेयरनेस क्रीम’ का नाम बदलने के एलान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की सराहना की है। कंपनी की फेयरनेस क्रीम ‘फेयर एंड लवली’ में से बहुत जल्द ‘फेयर’ शब्द को हटा दिया जाएगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इसके लिए आधिकारिक बयान भी जारी किया है। बता दें कि हाल ही में अभय ने फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देने वाले लोगों पर तंज कसा था और एक पोस्ट लिख कर इसकी आलोचना भी किया था।
अभय देओल ने लिखा- भारत में फेयरनेस क्रीम्स की उत्पत्ति कुछ सालों में हुई है, पहले फेयरनेस क्रीम्स और अब स्किन ब्राइटनिंग या स्किन वाइटनिंग जैसे क्रीम्स। अब तो बहुत से ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम्स जैसे नाम से जुड़ना नहीं चाहते, तो क्या अब हम एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे। इतने सालों में इन कंपनियों ने पुरुषों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है, जो अब फेयर एंड हैंडसम बनना चाहते हैं।
@maha_governor @MumbaiPolice @narendramodi @AUThackeray @CMOMaharashtra Once @itsSSR refused a fairness cream ad deal worth 15 crore.
He said "As a public figure, we should not endorse one's skin tone"
Quite obvious why bollywood people hated him.#ConsiderSSRMurderProofs https://t.co/bZvQo0np6T
— Name Can Not Be Blank (@imRamdevBaba) June 24, 2020
इससे पहले सुहाना खान ने फेयरनेस क्रीम कंपनी की आलोचना करते हुए लिखा था – हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह घोषणा की कि वह अपनी स्किन लाइटनिंग क्रीम ‘फेयर एंड लवली’ की रीब्रैंडिंग करेंगे और इसमें से फेयर शब्द को हटा देंगे। कंपनी ने यह वादा भी किया कि वह यह सजेशन भी हटा देंगे कि कामयाबी किसी तरह से स्किन टोन से जुड़ी हुई है।