सच्च से रिया को लगी मिर्ची, कहा- हैरान हूं अंकिता लोखंडे सुशांत की विधवा बनकर विलाप कर रही है

New Delhi : सुशांत प्रकरण की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती राजदीप सरदेसाई के साथ इंटरव्यू में आने के बाद पूरी तरह से अग्रेसिव मोड में आ गईं हैं। उन्होंने अब सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को अपने निशाने पर ले लिया है। रिया ने एक न्यूज चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में कहा- अंकिता लोखंडे सफेद झूठ बोलती हैं। मैं हैरान हूं कि कैसे उसने सुशांत की विधवा का रूप धारण कर लिया। जबकि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। ये वही ब्वॉयफ्रेंड है जो कभी सुशांत और अंकिता के रिलेशनशिप के दौरान दोनों का कॉमन फ्रेंड था। और सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता उसी के पास चली गई। सुशांत के पास तीनों की फोटोज भी थीं। और अब कैसे विधवा विलाप कर रही है।

रिया चक्रवर्ती ने अंकिता पर सवाल उठाते हुये कहा कि उसने खुद कहा था कि वो चार साल से सुशांत के संपर्क में नहीं थी। अब अनाप शनाप बयान दे रही है। झूठ बोल रही है। बता दें कि रिया के राजदीप इंटरव्यू के बाद अंकिता ने एक वीडियो शेयर कर रिया के उन आरोपों को खारिज कर दिया था कि सुशांत कैस्ट्रोफोबिक थे। अंकिता ने कहा कि उनको विमान में उड़ने से डर नहीं लगता था बल्कि वो तो पायलट बनना चाहते थे।
इधर सीबीआई ने रिया ने आज 29 अगस्त को दोबारा रिया चक्रवर्ती समेत सुशांत के सारे गुनाहगारों से पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले 28 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई। रात नौ बजे उन्हें सीबीआई ने छोड़ा। इस दौरान उनसे सुशांत को लेकर 20 सवाल किये गये। सीबीआई के शिकंजे से छूटने के बाद रिया चक्रवर्ती सांता क्रूज पुलिस स्टेशन गई। वहां पर पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सांता क्रूज पुलिस ने अपने स्कार्ट में उनको उनके फ्लैट तक पहुंचाया। खबर है कि सिद्धार्थ पिठानी केस में अप्रूवर बनने को तैयार हो गये हैं। नीरज भी सीबीआई का गवाह बनने को तैयार है। अगर ऐसा होता है तो यह सुशांत के गुनाहगारों के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।

सीबीआई रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और केशव से भी पूछताछ कर रही है। सबसे कैमरे के सामने सवाल जवाब हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के सवालों से रिया काफी परेशान हैं। कई सवालों के जवाब से केंद्रीय जांच एजेंसी संतुष्ट नजर नहीं आई। इधर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है। हम अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। एनसीबी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *