सुशांत प्रकरण- कंगना ने बॉलीवुड के अंधेरे कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अर्नब फिर पब्लिक हीरो बने

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण की जांच सीबीआई करेगी। अगर सुशांत प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को जीत की तरह देखा जाये तो इस जीत के सबसे बड़े नायक अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत हैं। कंगना रनौत ने पहली बार जब इस प्रकरण में वीडियो जारी कर सवाल उठाये तो सोशल मीडिया पर एकाएक सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम छिड़ गई। तमाम लोग इससे जुडे और बाद में जब इस केस को रिपब्लिक भारत और टाइम्स नाऊ ने फॉलो करना शुरू किया तो रोज नये खुलासे होने लगे।

इस मुहिम और जीत के नायक अर्नब गोस्वामी बन गये जिन्होंने अपनी टीम से इस पूरे मामले की सामानान्तर तफ्तीश कराई और मुम्बई पुलिस की जांच में त्रुटियों की बखिया उधेड़ दी। यही नहीं उन्होंने जिस तरह के सवाल उठाये उससे यह पक्का हो गया दाल में कुछ न कुछ काला है। कम से कम समाज का एक बड़ा वर्ग तो यही मानने लगा है। इसके बाद पटना में एफआईआर और पटना पुलिस की जांच ने केस के नये आयाम खोले तो मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की मुंह पर कालिख भी पुत गई।

अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर एक से एक खुलासे किये। सबसे लेटेस्ट खुलासा तो मौका-ए-वारदात पर शौविक चक्रवर्ती का सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और एक गुलाबी कैप पहने एक लड़के का सुशांत के घर से एक ब्लैक झोले में कई सामान लेकर भाग जाने का वीडियो था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की खामियों पर भी सबसे पहला खुलासा अर्नब का ही था।

यही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार रिपब्लिक का हैश टैग ट‍्वीट करता रहा। यही नहीं सुशांत केस के दम पर रिपब्लिक भारत ने आज तक चैनल को पछाड़ कर नंबर एक का तमगा हासिल कर लिया और उस पर लंबे समय से कायम भी है। लोग सुशांत केस से इस चैनल को पसंद करने लगे। दूसरी तरफ टाइम्स नाऊ ने भी इस केस में जबरदस्त कवरेज किया। वैसे इस कवरेज की शुरुआत अर्नब ने ही की।

हालांकि उनके इस इन्वेस्टिगेशन पर राजदीप सरदेसाई जैसे कई पत्रकारों को बहुत दर्द भी हुआ, जो सुशांत केस में भी केवल रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार का एकतरफा पक्ष दिखाते रहे। आज भी जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद उन्होंने ट‍्वीट किया- अब उम्मीद करता हूं कि सीबीआई की जांच के दौरान मीडिया पैरेलल इन्वेस्टीगेशन नहीं होगी और बिना कोर्ट ट्रायल के किसी को दोषी करार नहीं देंगे। और लोग सीबीआई की जांच पर विश्वास करेंगे।

इधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सारे सेलेब्रिटी ट‍्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कहा है कि सत्य की जीत हुई है। तो बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बोलीं- मानवता जीत गई है, सभी लोगों को बधाई। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार 19 अगस्त को इस आशय का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा – इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा पटना में की गई एफआईआर एकदम सही थी। उसमें किसी तरह की परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिये थी। सुशांत की गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती ने पटना में की गई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *