New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार 19 अगस्त को इस आशय का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा – इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा पटना में की गई एफआईआर एकदम सही थी। उसमें किसी तरह की परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिये थी। सुशांत की गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती ने पटना में की गई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
Breaking: SC orders CBI probe into Sushant Singh Rajput case. Let’s hope now atleast EVERYONE will TRUST what the CBI probe finds without a parallel invgn that holds people guilty without trial 🙏
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 19, 2020
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि पटना में की गई एफआईआर में कोई दिक्कत नहीं है। बिहार पुलिस ने अपनी तरफ से इस मामले की जांच सही दिशा में की। बिहार सरकार ने ही इस केस की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। बिहार सरकार की इस अनुशंसा को केंद्र सरकार ने मान लिया था। इस मामले की जांच सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज शुरू भी कर दी है। लेकिन ऐसी आशंका थी कि अगर सुप्रीम कोर्ट पटना में दर्ज एफआईआर को टेक्निकली गलत मान कर उसे मुम्बई ट्रांसफर कर देता है तो फिर सीबीआई जांच की प्रक्रिया थम जायेगी। लेकिन आज कोर्ट में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
#CBIForSSR :-
SC has given order to CBI probe & to Mumbai police to handover all the evidence to CBI in SSR's caseLet's hope in the mean time some people hasn't tried to tempered the evidence so that our SSR can get what he deserves, JUSTICE!#CBITakesOver #1StepToSSRJustice pic.twitter.com/Xq1xN5zmib
— Omkar Dubey (@omkardubey01) August 19, 2020
बता दें कि जुलाई में खुद ही सीबीआई जांच करने की मांग कर रही रिया चक्रवर्ती एकाएक मुम्बई से फरार हो गई थी जब पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। रिया चक्रवर्ती को बचाने के लिये मुम्बई सरकार ने भी सारे घोड़े खोल दिये। न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में बिहार पुलिस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की बल्कि पटना से मुम्बई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी को क्वारैंटाइन के बहाने हाउस अरेस्ट कर लिया। जांच के लिये पहुंचे दूसरे अफसरों को भी जांच बंद कर छिपना पड़ा।
SC also said that any other FIR registered in connection with the #SushantSinghRajput's death will also be investigated by the CBI. We hope that we should get justice very soon. The family is very happy with the verdict: Vikas Singh, Lawyer of Rajput's father#CBITakesOver https://t.co/gnXV1ZB1YC
— The Times Of India (@timesofindia) August 19, 2020
रिया ने याचिका दायर कर कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी। दूसरी तरफ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सीबीआई जांच का फैसला सही है। मेहता ने मुंबई पुलिस के तरीके पर भी सवाल उठाये- मुंबई पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, फिर 56 लोगों को समन भेजकर उनके बयान दर्ज कैसे कर लिये? सुशांत मामले में ईडी पहले ही केस दर्ज कर चुका है। जब एक केंद्रीय एजेंसी जांच शुरू कर चुकी है, तो फिर दूसरी एजेंसियों के जांच करने में भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये।