New Delhi : सुपरमैन सोनू सूद ने यूपी की झांसी पुलिस की एक वीडियो के माध्यम से लोगों के लिए अपील जारी की है। इस वीडियो में महिला कांस्टेबलों के जरिये सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ ही छोटी-छोटी सावधानियों का जिक्र किया गया है, जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं।
इस वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद लोगों से पूछते हैं कि कोरोना वारियर्स कौन हैं? फिर कहते हैं- हम सब अपनी-अपनी तरह से कोरोना वारियर्स हैं। वह लोगों को झांसी पुलिस के कैंपेन के बारे में बताते हैं और कहते हैं – कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना बहुत ही महत्तवपूर्ण है। उन्होंने लोगों से कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से बचने के लिए झांसी पुलिस की कोशिशों पर गौर करें और उनको अपने जीवन का हिस्सा बनायें। जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण देश में नहीं फैलेगा।
.@SonuSood the messiah of migrant workers is equally concerned for the safety of every household from #COVID19
He makes a fervent appeal to follow the safety guidelines explained by the female constables of @jhansipolice & NCC cadets #MainBhiKhaki @Uppolice @IPS_Association pic.twitter.com/1u8SFnv88p
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 5, 2020
2.20 मिनट का यह जागरूकता वाला वीडियो स्थानीय प्रॉडक्शन कंपनी से मिलकर बनाया गया है। सोनू सूद कहते हैं- सभी भारतीय कोरोना वारियर्स हैं। वे खुद की और अपने परिवार के सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा कर रहे हैं। कुछ घर के बाहर जाकर तो कुछ घर के बाहर जाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि झांसी पुलिस के संदेश को सुने। उनके मेसेज का पालन करें, आप अपने आपको और अपने परिवार को कोरोना से बचाकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई का हिस्सा बनें।
वीडियो बनाने में शामिल एसपी सिटी राहुल श्रीवास्ताव ने कहा – हमारा वीडिया बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य था कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैला सके। पूरे वीडियो को झांसी में ही शूट किया गया है। इसमें झांसी पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी शामिल किया गया है। वीडियो में लोगों को क्या करें क्या न करें बताया गया है। उन्हें बताया गया है कि लिफ्ट में, बस में, सीढ़ियां चढ़ते समय, घर में और घर के बाहर क्या करें क्या न करें। इसमें सही तरीका और गलत तरीका भी ऐक्ट करके बताया गया है।
सोनू ने ज़रूरतमंदो को घर पहुँचा कर ‘सूद’ समेत मानवता का क़र्ज़ चुकाया है!@jhansipolice के इस वीडियो के ज़रिए @SonuSood ने कोरोना से सबकी सुरक्षा की भी अपील की है!
महिला कान्स्टेबल और एनसीसी कैडेट्स के आसान नुस्ख़ों का पालन करें और कोरोना को परास्त करें #MainBhiKhaki #COVID19 pic.twitter.com/MWAdjNtDsj
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) June 5, 2020
वीडियो में, ‘दो गज की दूरी, मास्क है मजबूरी, हाथ धोना है जरूरी’ संदेश दिया गया है। इस कैंपेन का अंग्रेजी वर्जन झांसी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लॉन्च किया गया था। वहीं हिंदी वर्जन एसपी झांसी राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड किया था।