New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के गये एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सुशांत सिंह राजपूत को चाहनेवाले और इस केस से आहत समाज पुलिस की थ्योरी मानने को तैयार नहीं है। कई प्रभावशाली लोग और फिल्मी सितारे भी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर अब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
Dr @Swamy39 letter to @narendramodi for CBI investigation for full & Transparent Justice to Sushant Singh Rajput.
He will the explain it at 4 pm in easy language for non lawyers-
Link- https://t.co/JZAZwSOfRs pic.twitter.com/mwY5jHF0dG
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 15, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र के माध्यम से इस मामले में PM मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है। सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण ने इस पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है। इस पत्र में लिखा है- मेरे एसोसिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत केस पर कुछ रिसर्च की है। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है।
पत्र में आगे लिखा है- मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, पुलिस जांच के जरिये कवर-अप करना चाहते हैं। इसलिये इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिये आपके झुकाव को देखते हुये, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिये सीबीआई जांच के लिये सहमत कर सकते हैं।
Things seem to be moving in the right direction in the Sushant Singh Rajput case.
The Home Ministry might green-light an inquiry if the cops submit a closing report saying that it was a suicide and that no one should be prosecuted for abetment.
The closure report is still awaited pic.twitter.com/61GKovrHzL— Soumyadipta (@Soumyadipta) July 15, 2020
गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा रूपा गांगुली, शेखर सुमन, पप्पू यादव भी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।