सुशांत सिंह राजपूत केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा PM मोदी को पत्र- सीबीआई जांच कराइये

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के गये एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सुशांत सिंह राजपूत को चाहनेवाले और इस केस से आहत समाज पुलिस की थ्योरी मानने को तैयार नहीं है। कई प्रभावशाली लोग और फिल्मी सितारे भी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर अब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र के माध्यम से इस मामले में PM मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है। सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण ने इस पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है। इस पत्र में लिखा है- मेरे एसोसिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत केस पर कुछ रिसर्च की है। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है।
पत्र में आगे लिखा है- मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, पुलिस जांच के जरिये कवर-अप करना चाहते हैं। इसलिये इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिये आपके झुकाव को देखते हुये, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिये सीबीआई जांच के लिये सहमत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा रूपा गांगुली, शेखर सुमन, पप्पू यादव भी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *